AC Repairing Tips: इस वक्त देश के कई राज्यों में गर्मी अपना कहर बरपाए हुए हैं. लोग घर से बाहर न निकल कर घर में ही एयर कंडीशनर में रहेना पसंद कर रहे हैं. इस वक्त एक AC ही है. जोकि लोगों को इस जला देने वाली गर्मी से बचा रहा है. लेकिन अच्छे से काम करते रहने के लिए AC की समय से सर्विसिंग होती रहनी चाहिए.  AC की समय से सर्विसिंग होने से उसकी कार्यक्षमता और लाइफ दोनों ही बढ़ जाते हैं. ज्यादातर लोगों को इस बात का पता नहीं होता है कि उन्हें साल या सीजन में कितनी बार सर्विसिंग करवानी चाहिए. हम आपको अपनी इस खबर में बताएंगे की कब-कब आपको AC की सर्विसिंग करवानी चाहिए. तो चलिए जानते हैं.


इस समय करवाएं एयर कंडीशनर की सर्विस


आमतौर पर एयर कंडीशनर की सर्विस गर्म सीजन शुरू होने से पहले यानी कि मार्च-अप्रैल तक आपको सर्विस करवा लेना चाहिए ताकि गर्मियों में आप एयर कंडीशनर का मजा ले सकेंगे. इशके अलावा गर्मियों के खत्म होने पर सितंबर-अक्टूबर में भी एक सर्विस करावा लेनी चाहिए. जिससे AC में अगर कोई धूल और मलबा हो तो उसे साफ किया जा सकें. इसके अलावा अगर आप सीजन के बीच में भी सर्विसिंग करवाते हैं. तो ये आपके एयर कंडीशनर के लिए काफी अच्छा साबित होगा.


AC के कंपोनेंट्स को करते रहना चाहिए साफ


गर्मियों के दिन में AC का उयोग काफी बढ़ जाता है. जिससे उसके कंपोनेंट्स भी ज्यादा यूज होते हैं. इसके चलते उनकी सर्विसिंग करवाना काफी जरुरी हो जाता है. सर्विसिंग करवाने से कंपोनेंट्स अच्छे से काम करेंगे. इसके अलावा अगर आप किसी धूल भरे इलाके में रहते हैं. तो आपको AC के फिल्टर और कॉइल्स की सफाई अधिक बार करानी चाहिए. फिल्टर्स में कई बार धूल भर जाने के चलते AC अच्छे से काम नहीं कर पाता है. ऐसा न हो इसके लिए आपको फिल्टर को हर तीन महीने में साफ करना चाहिए. वहीं अगर फिल्टर ज्यादा गंदे हो जाए. तो उन्हें बदल देना चाहिए. इसके अलावा इवापोरेटर और कंडेंसर कॉइल्स की  भी सर्विसिंग के दौरान सफाई करवानी चाहिए.  


ये भी पढ़ें-


Samsung और OnePlus से सस्ते होंगे Motorola के फोल्डेबल फोन, AI फीचर्स से होगा लैस