बारिश में उमस कर रही है परेशान? ऐसे इस्तेमाल करेंगे AC तो घर बन जाएगा शिमला
AC Tips in Monsoon: बारिश में एसी की परफॉर्मेंस बरकरार रखने के लिए आपको कुछ चीजों का खयाल रखना बेहद जरूरी है. यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए जानना बेहद जरूरी है.
![बारिश में उमस कर रही है परेशान? ऐसे इस्तेमाल करेंगे AC तो घर बन जाएगा शिमला AC Tips in Monsoon how to use Air Conditioner in Rainy Season Temperature Power Supply बारिश में उमस कर रही है परेशान? ऐसे इस्तेमाल करेंगे AC तो घर बन जाएगा शिमला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/17/4e22bfbde7cea4999c0044932e14ecbc1721201161825706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
AC Efficiency in Monsoon: भारत में इन दिनों बरसात का मौसम चल रहा है. बारिश में गर्मी से राहत तो मिलती है लेकिन उमस भी बहुत ज्यादा परेशान करती है. इस मौसम में उमस और चिपचिपापन सारा मूड खराब कर देता है. ऐसे में एसी का इस्तेमाल करना हमारे लिए जरूरी हो जाता है.
बारिश के मौसम में एसी की परफॉर्मेंस बरकरार रखने के लिए आपको कुछ चीजों का खयाल रखना बेहद जरूरी है. यहां हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो एसी की एफिशिएंसी बढ़ाने में मदद करेंगे.
नमी पर करें कंट्रोल
आप बरसात के मौसम में एसी को गर्मियों वाले टेंपरेंचर में इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. ऐसा करना आपके एसी के लिए नुकसानदायक हो सकता है. बरसात के मौसम में जरूरी है कि आप एसी को ड्राई मोड पर चलाएं. इससे एसी की सूखी हवा से कमरे के अंदर की नमी खत्म हो जाएगी और कमरा बढ़िया तरीके से ठंडा होगा. क्योंकि बारिश के मौसम में गर्मी इतनी ज्यादा नहीं लगती तो ऐसे में आप दिन में तीन-चार घंटे ऐसी चला सकते हैं. ड्राई मोड में एसी चलाने से नमी और चिपचिपा होना बंद हो जाता है.
कितने टेंपरेंचर पर करें इस्तेमाल?
बारिश के मौसम में बहुत गर्मी नहीं होती है. इसलिए आपके लिए जरूरी है कि आप एसी पर ज्यादा प्रेशर ना डालें. यानी आपको कम तापमान पर एसी नहीं चलाना चाहिए. एसी का नार्मल टेंपरेचर 24 डिग्री सेल्सियस होता है. इस टेंपरेचर पर एसी चलाएंगे तो एसी पर ज्यादा प्रेशर नहीं पड़ेगा और आपकी बिजली खपत भी कम होगी. इसीलिए बरसात के मौसम में 24 डिग्री पर एसी चलाना एकदम सही रहता है.
बिजली सप्लाई पर करें कंट्रोल
बारिश के मौसम में अक्सर बिजली कटौती होती रहती है. ऐसे में इसका असर एसी पर भी पड़ता है. इससे बचने का सबसे सही तरीका यही है कि आप स्टेबलाइजर का यूज करें. कम वोल्टेज की हालत में एक स्टेबलाइजर ही है जो एसी को गलत तरह से प्रभावित नहीं होने देता है.
यह भी पढ़ें:-
Jio-Airtel के रिचार्ज महंगे करने के बाद फरिश्ता बनकर उतरा Tata, लॉन्च किया बेहद सस्ता प्लान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)