अगर आप अपने फोन में एक से ज्यादा फेसबुक अकाउंट चलाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको प्ले स्टोर में जाकर एक ऐप डाउनलोड करनी होगी. इस ऐप का नाम फ्रेंडली फॉर फेसबुक है. इस ऐप की मदद से आप अपने फोन पर अपने साथ अपने किसी फ्रेंड या फैमिली मेंबर्स का FB अकाउंट भी एक्सेस कर सकते हैं. खास बात है कि इस ऐप पर फेसबुक ऐप की तरह सभी फीचर्स आपको मिलते हैं.
फ्रेंडली फॉर फेसबुक ऐप के फीचर्स


1 इस ऐप की सबसे खास बात है कि यूजर इस पर एक साथ दो या उससे ज्यादा फेसबुक अकाउंट खोल सकते हैं
2 इस ऐप में चैट का भी ऑप्शन है इसलिए यूजर को इसके लिए अलग से मैसेंजर ऐप को इन्स्टॉल करने की जरूरत नहीं है.
3 फ्रेंडली फॉर फेसबुक ऐप से यूजर डायरेक्ट चैट कर सकता है. साथ ही, यहां से चैट को डिलीट भी किया जा सकता है.
4 इस ऐप में आपको कलर थीम का ऑप्शन भी मिलता है, जिससे आप हर दिन फेसबुक को नए रंग में बदल सकते हैं.


ऐप का टेक्निकल स्पेसिफिकेशन
आपको बता दें कि इस ऐप को फ्रेंडली ऐप स्टूडियो ने डेवलप किया है, जो फेसबुक से जुड़े कई ऐप्स बना चुका है. ऐप को एंड्रॉइड के वर्जन 4.4 किटकैट और उससे ऊपर के वर्जन पर इन्स्टॉल किया जा सकता है. ऐप में कुछ फीचर्स पेड भी हैं. इसमें इंटरनेट डाटा सेविंग, बैटरी सेविंग के साथ स्टोरेज सेविंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.


फेसबुक से काफी कम स्पेस लेती है
ये आपके फोन में छोटा सा स्पेस लेती है. इसका साइज 10MB के आसपास है. जबकि फेसबुक ऐप आपके स्मार्टफोन में काफी ज्यादा स्पेस लेता है. फेसबुक ऐप स्मार्टफोन और OS के वर्जन के हिसाब से स्पेस लेता है. यानी ये हर फोन में अलग-अलग हो सकता है. इसमें लगातार अपडेट भी आते रहते हैं जिसके चलते इसका स्पेस 500MB तक हो जाता है. जबकि फ्रेंडली फॉर फेसबुक ऐप अपडेट होने के बाद 50MB का स्पेस ही लेता है. अगर आप ये ऐप डाउनलोड करते हैं तो इसके कई फायदे आपको मिल सकते हैं.