इस प्रोसेसर के साथ Acer का नया लैपटॉप लॉन्च, बस इतनी है शुरुआती कीमत
Acer Laptop: असर ने नया लैपटॉप लांच किया है. इसकी डिजाइन काफी बढ़िया है और इसका वजन भी कुल 1.6 किलोग्राम है. जानते हैं इस लैपटॉप में और कौन से फीचर्स हैं.
Acer Aspire 3: एसर ने अपना ब्रांड न्यू लैपटॉप Acer Aspire 3 भारत में लॉन्च कर दिया है. यह कंपनी का पहला लैपटॉप है, जो Ryzen 5 7000 सीरीज के प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है. इसकी बॉडी भी खास है, क्योंकि बॉडी में मेटल का इस्तेमाल हुआ है. इसके अलावा लैपटॉप में बड़ी स्क्रीन के साथ 40Wh की बैटरी दी गई है. लैपटॉप विंडोज 11 पर काम करता है और इसकी कीमत भी 50 हज़ार के अंदर ही है. आइए एसर एस्पायर 3 लैपटॉप के फीचर और कीमत की डिटेल जानते हैं.
Acer Aspire 3 के स्पेसिफिकेशन
असर के इस लैपटॉप की डिजाइन काफी शानदार है. इसका वज़न भी ज्यादा नहीं है, कुल 1.6 किलोग्राम है. इसकी मोटाई 18.9mm है, और लैपटॉप में 15.6 इंच का FHD डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 1920 x 1080 पिक्सल है. इसी के साथ लैपटॉप की स्क्रीन BlueLightShield टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है, और इसमें थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम भी है. लैपटॉप में बेहतर फंक्शनिंग के लिए AMD Radeon ग्राफिक कार्ड, AMD Ryzen 5 7520U क्वाड-कोर प्रोसेसर, 8GB LPDDR5 RAM और 512GB तक की एसएसडी स्टोरेज दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में ब्लूटूथ 5.1, WIFI 6E और HDMI 2.1 पोर्ट जैसे फीचर्स हैं. इतना ही नहीं, लैपटॉप में 40Wh की दमदार बैटरी, और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए वेबकैम मिलता है.
Acer Aspire 3 की कीमत
Ryzen 5 7000 सीरीज के प्रोसेसर के साथ आने वाले Acer Aspire 3 लैपटॉप की कीमत 47,990 रुपये से शुरू होती है. उपलब्धता की बात करें तो इस लैपटॉप को कंपनी के ऑफिशियल स्टोर, वेबसाइट के साथ अमेजन से खरीदा जा सकता है.
Galaxy Book 3 सीरीज 1 फरवरी को होगी लॉन्च
सैमसंग अपनी गैलेक्सी बुक 3 सीरीज़ के फ्लैगशिप लैपटॉप्स को 1 फरवरी को गैलेक्सी अनपैक्ड 2023 इवेंट में लॉन्च करने जा रही है. वैसे इवेंट से पहले ही, इवेंट में लॉन्च होने वाले डिवाइस की कई डिटेल सामने आ चुकी हैं. इनमें से गैलेक्सी बुक 3 प्रो 360 लैपटॉप स्टाइलस के साथ आएगा.
यह भी पढ़ें -
हार्दिक पांड्या वाले Poco X5 Pro की ऑफिशियल लॉन्च डेट कन्फर्म, कम कीमत में मिलेंगे इतने फीचर्स