Acer Laptop: भारतीय मार्केट में लैपटॉप की डिमांड काफी बढ़ रही है. ऐसे में एसर ने बाजार में अपने नए लैपटॉप को उतार दिया है. इन लैपटॉप में कंपनी ने एआई फीचर्स के साथ ही स्लीक डिजाइन दिया हुआ है. ये काफी आकर्षित करने वाले लैपटॉप हैं जिनमें पावरफुल प्रोसेसर भी मिल जाता है. Acer ने मार्केट में Swift 14 AI और Swift 16 AI जैसे लैपटॉप उतारे हैं. इन लैपटॉप को कंपनी ने काफी पतले डिजाइन में उतारा है.


Swift 14 AI and Swift 16 AI Specs


एसर के इन लैपटॉप के फीचर्स के बारे में बताएं तो कंपनी ने इसमें Intel Core Ultra प्रोसेसर दिया हुआ है. इन लैपटॉप के कवर पर रेंबो कलर है. कंपनी ने इसके टचपैड पर एक AI एक्टिविटी इंडिकेटर भी उपलब्ध कराया है. वहीं इन लैपटॉप में 3K OLED डिस्प्ले प्रदान कराया है. ये डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इन लैपटॉप में टचस्क्रीन भी मिल जाती है.


इतना ही नहीं कंपनी ने इन लैपटॉप में Acer LiveArt नाम का फीचर भी उपलब्ध कराया है. इस फीचर की मदद से आप लैपटॉप में क्रिएटिव कार्य भी आसानी से कर सकते हैं. साथ ही इसमें Acer Assist नाम का फीचर भी है जिसकी मदद से आप डॉक्यूमेंट्स को समरी कर सकते हैं. साथ ही इस फीचर से यूजर किसी भी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं.






इनमें Acer PurifiedView 2.0 और Acer PurifiedVoice 2.0 भी है जिसकी मदद से आप बेहतरीन ऑडियो कॉल का भी अनुभव कर सकते हैं. सिक्योरिटी के लिए इन लैपटॉप में फिंगरप्रिंट रीडर या चेहरे से पहचानने का फीचर भी प्रदान कराय है. इन लैपटॉप में 32 GB तक का LPDDR5X रैम के साथ 2 TB तक का PCIe Gen 4 NVMe SSD स्टोरेज भी प्रदान कराया है.


कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, थंडरबोल्ट 4 और एचडीएमआई 2.1 पोर्ट जैसी सुविधाएं दी गई हैं. साथ ही लैपटॉप में Copilot+ नाम के फीचर में इस साल नए AI फीचर्स दिए गए हैं.


कितनी है कीमत


अब इन लैपटॉप की कीमतों की बात करें तो कंपनी ने Swift 14 AI की कीमत 1,199.99 डॉलर या 1,199 यूरो होगी. वहीं यह सितंबर में अमेरिका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में उपलब्ध होगा. वहीं Swift 16 AI (SF16-51 /T) की कीमत 1,199.99 डॉलर होगी. यह लैपटॉप अक्टूबर में अमेरिका तो दिसंबर 2024 में यूरोप में उपलब्ध होगा.


यह भी पढ़ें:


Hotel या OYO Room में Aadhaar Card देने से पहले करें यह काम, नहीं लीक होगी आपकी डिटेल्स