वर्तमान समय में फोन हमारे जीवन का हिस्सा बन गया है. हर व्यक्ति को रोजमर्रा के कार्यों में इसकी जरूरत पड़ती रहती है. वहीं, कई बार अनावश्यक कॉल्स और मैसेज से यह परेशानी की सबब भी बन जाता है. कई बार काम में लगे होने पर बिना जान-पहचान वाले नंबर से कॉल आने पर हम उसे रिसीव कर लेते हैं. लेकिन बाद में पता चलता है कि कॉल टेलीमार्केटिंग के लिए आई है. ऐसी स्थिति से छुटकारा के लिए Do Not Disturb (DND) एक्टिवेट करा सकते हैं. आपको DND एक्टिव करने क आसान तरीक बताते हैं.
एयरटेल यूजर्स के लिए DND एक्टिवेट करने का तरीका
यूजर्स सबसे पहले एयरटेल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर मोबाइल सर्किल चुनना होगा. इसके बाद स्क्रीन पर एक पॉप-अप बॉक्स नजर आएगा जिसमें अपना मोबाइल नंबर डालना होगा. इसके बाद आपके पास एक ओटीपी आएगा, उसे एंटर करना होगा. फिर स्टॉप ऑल ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और आपके नंबर पर DND सर्विस एक्टिवेट हो जाएगी.
बीएसएनएल औ एमटीएनएल में DND एक्टिवेट करने का तरीका
बीएसएनएल औ एमटीएनएल यूजर्स को DND एक्टिवेट करने के लिए START 0 लिखकर 1909 पर मैसेज भेजना होगा और इसके बाद DND एक्टिवेट हो जाएगी. मैसेजे भेजने के अलावा यूजर 1909 पर कॉल करके भी DND एक्टिवेट करवा सकते हैं.
वोडाफोन आइडिया यूजर्स ऐसे कर सकते हैं DND सर्विस एक्टिवेट
वोडाफोन आइडिया यूजर्स को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद यहां दिए गए DND ऑप्शन के लिए yes ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद फोन पर एक ऑटीपी आएगा. ऑटीपी को डालने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा और इसके बाद डीएनडी एक्टिवेट हो जाएगा.
रिलायंस जियो यूजर्स के लिए DND एक्टिवेट करने का तरीका
रिलायंस जियो यूजर्स को My Jio ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद My Jio ऐप पर जाकर लेफ्ट साइड में दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करके सेटिंग में जाकर DND को सिलेक्ट करना होगा. इसके बाद यूजर के पासएक मैसेज आएगा. इसमें 7 दिन में DND एक्टिवेट होने के बारे में लिखा होगा.
यह भी पढ़े
WhatsApp के विकल्प के तौर पर तैयार हो रहा सरकारी ऐप Sandes, जानिए इसके बारे में सबकुछ
Apple 16 मार्च को AirTags, iPad Pro सहित कई प्रोडक्ट को कर सकती है लॉन्च