Social Media Security Tips: आज के समय में बड़े पैमाने पर मोबाइल यूजर्स के पर्सनल डाटा लीक की खबर सामने आ रही हैं. हम एक डिजिटल वर्ल्ड में जी रहे हैं. इस डिजिटल वर्ल्ड में बने रहने के लिए सिक्योरिटी और प्राइवेसी को लेकर सतर्क होना बेहद जरूरी है. कई कंपनियां तो अपने यूजर्स की सिक्योरिटी और डाटा प्राइवेसी को लेकर कई तरह के अपडेट भी जारी कर रही हैं. टू स्टेप वेरिफिकेशन (Two Step Verification) भी ऐसा ही एक फीचर है, जिसकी मदद से आपका सोशल मीडिया अकाउंट काफी सुरक्षित हो जाएगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.


अगर आप भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अपने अकाउंट को सेफ रखना चाहते हैं तो यह रिपोर्ट खास आपके लिए है. इस रिपोर्ट में हम आपको सोशल मीडिया के टू स्टेप वेरिफिकेशन फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं. इसके साथ ही, हम आपको इसे एक्टिवेट करने के आसान स्टेप्स भी बताएंगे.


टू स्टेप वेरिफिकेशन क्या है?


टू स्टेप वेरिफिकेशन फीचर्स की मदद से यूजर्स का अकाउंट काफी हद तक सुरक्षित हो जाता है. यह यूजर्स के अकाउंट को सिक्योरिटी की एक और एक्स्ट्रा लेयर देता है, जिससे अकाउंट की सिक्योरिटी दो गुनी हो जाती है. इस फीचर को एनेबल करने के बाद अगर कोई यूजर के मोबाइल को हैक भी कर लेता है या कोई अन्य फ्रॉड करके आईडी पासपर्ड प्राप्त कर लेता है, तब भी उसे लॉगिन के लिए एक और स्टेप से गुजरना पड़ेगा.


टू स्टेप वेरिफिकेशन ऐसे करें एक्टिवेट



  • टू स्टेप वेरिफिकेशन (Two Step Verification) को एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले आपको सोशल मीडिया अकाउंट में लॉगिन करना होगा. 

  • अकाउंट के लॉगिन होने के बाद आपको Settings में जाना है.

  • अब Security and Login ऑप्शन को टैप करना है.

  • इसके बाद आपको Two-Factor Authentication पर क्लिक करना है. 

  • इसके बाद Edit पर जाना है. 

  • इसके बाद आपको ऑथेंटिकेशन मैथड को चुनना है और Enable पर टैप कर देना है.

  • अब आपके सोशल मीडिया अकाउंट में टू स्टेप वेरिफिकेशन एक्टिवेट हो जाएगा.


WhatsApp ला रहा यह धांसू फीचर, Group Chat में मैसेज के बराबर में दिखेगी सेंडर की फोटो