Adani Group App: गौतम अडानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उन्होंने 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में भाग लेकर सबको हैरान कर दिया था. अब गौतम अडानी एक और धमाका कर सकते हैं. खबर सामने आ रही हैं कि  गौतम अडानी जल्द ही अपनी एक एप लॉन्च कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स ने इस एप को ‘सुपर ऐप’ के नाम से पुकारा जा रहा है. रिपोर्ट्स में लिखा है कि इस ‘सुपर ऐप’ के साथ अडानी ग्रुप डिजिटल वर्ल्ड में एंट्री करने जा रहा है. अब बात है कि इस एप से मिलेगा क्या? इसका जवाब है, Adani Super App से यूजर्स को अडानी ग्रुप की सभी सर्विसेज, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म आदि का एक्सेस दिया जायेगा. आइए अडानी के इस ‘सुपर ऐप’ के बारे में डिटेल में जानते हैं.


क्या है ‘सुपर ऐप’?


सुपर एप कॉन्सेप्ट चीनी मॉडल से आया है, जिसमें एक साथ शॉपिंग, पेमेंट, सर्विसेज, फिनांस, सोशल मीडिया जैसे फीचर्स मिलते हैं. भारत में Tata Neu और JioMart ऐप में आपको कम्पनी की कई सर्विसेज का ऑप्शन मिलता है. यही नहीं, MyJio ऐप में आपको जियो के सभी ऐप्स इंटीग्रेटेड मिलते हैं. PhonePe, Paytm जैसे ऐप्स भी सुपर ऐप की कैटेगरी में आने लगे हैं, क्योंकि यहां आपको कई तरह की सर्विसेज मुहैया कराई जाती हैं. हालांकि, इनमें केवल पेमेंट और फिनांस की सर्विसेज का यूजर इस्तेमाल करते हैं.


लॉन्चिंग का समय


ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, हाल में दिए गए अपने एक इंटरव्यू में गौतम अडानी ने कहा था कि इस ‘सुपर ऐप’ इन-हाउस स्टार्ट-अप कंपनी तैयार करने वाली है. इस एप को अगले 3 से 6 महीने में लॉन्च किया जा सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, यह सुपर ऐप यूजर्स को अडानी नेटवर्क के एयरपोर्ट को अन्य सर्विसेज के साथ लिंक कर पाएगा. बता दें कि इस समय अडानी ग्रुप के पास भारत और एशिया के देश के सात एयरपोर्ट्स हैं. यही नहीं, अडानी ग्रुप मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल बिल्डिंग को भी तैयार कर रहा है.


रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि अडानी का यह ‘सुपर ऐप’ शॉपिंग, पेमेंट्स, एंटरटेनमेंट, सोशल मीडिया और फाइनेंशियल सर्विसेज को एक साथ मुहैया कराएगा. इससे पहले साल की शुरुआत में Tata ग्रुप ने Neu सुपर ऐप पेश किया था, जिसमें टाटा ग्रुप की सभी सर्विसेज एक प्लेटफॉर्म पर दी जाती है. 


यह भी पढ़ें - कई शहरों में रिलायंस जियो की सर्विस हुई ठप, कॉलिंग में भी आई दिक्कत, जानें- क्या है लेटेस्ट अपडेट?