Affordable Tablets: कोरोना काल में बड़ी संख्या में लोगों को घर से ऑफिस का काम करना पड़ा. इसके साथ ही स्कूल कॉलेज बंद होने स्टूडेंट्स को भी ऑनलाइन क्लास लेनी पड़ी रही है. इन सब की वजह से टैबलेट की बिक्री में काफी इजाफा देखा गया है.


टैबलेट में जहां मोबाइल की तुलना में बड़ी स्क्रीन होती है वहीं इसमें बेहतर बैटरी लाइफ भी मिलती है. अगर आप सस्ते दाम में बढ़िया टैबलेट खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसी शानदार टैबलेट्स जिनकी कीमत 10 हजार रुपये से कम हैं.


Lenovo Tab M8



  • इस टैबलेट में 8 इंच का एचडी डिस्प्ले है.

  • टैबलेट में 8MP का रियर कैमरा और 2MP का फ्रंट कैमरा मौजूद

  • टैब में 5000mAh की बैटरी और MediaTek Helio A22 क्वाड कोर प्रोसेसर मिलेगा.

  • कीमत : 9,999 रुपये.


Swipe New Slate



  • 1 इंच का एसडी डिस्प्ले.

  • क्वाड कोर MT8765B प्रोसेसर, 2GB रैम.

  • 16GB की इंटरनल स्टोरेज जिसे एसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

  • 5000mAh की बैटरी, 8MP का रियर कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा.

  • एंड्राइड 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है ये टैबलेट.

  • कीमत : 8,999 रुपये


I Kall N13



  • 7 इंच का डिस्प्ले.

  • 2GB रैम और 16GB की स्टोरेज दी गई है.

  • 5MP का रियर कैमरा और 2MP का फ्रंट कैमरा.

  • 4000mAh की बैटरी.

  • यह डिवाइस एंड्राइड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

  • कीमत : 6,199 रुपये.


LAVA Aura



  • इस टैबलेट में 8 इंच का एचडी डिस्प्ले मिलती है.

  • इसमें MediaTek प्रोसेसर, 2GB रैम मिलती है.

  • टैबलेट में 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

  • 5100mAh की बैटरी, रियर में 8MP का कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा.

  • एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर यह टैब काम करती है.

  • कीमत : 9,999 रुपये.


यह भी पढ़ें: 


Fire-Boltt ने भारत में लॉन्च की ये खास Smartwatch, पानी पीने के लिए करेगी आपको अलर्ट


Samsung Galaxy Unpacked 2021: सैमसंग ने लॉन्च किए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स और Galaxy Watch 4 स्मार्टवॉच, जानें सारी डिटेल्स