एक्सप्लोरर
Advertisement
Google Search : गूगल पर गहरी सर्च के बाद भी रिजल्ट्स बेहतर नहीं है? ये ट्रिक्स और टिप्स आजमाने पर मिलेगा एकदम ताबड़तोड़ रिजल्ट
कुछ लोगो को गूगल पर सटीक रिजल्ट्स नहीं मिल पाते, क्योंकि वेब पर सही स्टफ सर्च करना हर किसी के लिए संभव नहीं होता. यहां हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप बेहतर रिजल्टस् पा सकते है.
Google Search Tips and Tricks : अक्सर देखा जाता है गूगल पर लोग गहरी सर्च के बाद भी बेहतर रिजल्ट्स नहीं ला पाते हैं, क्योंकि वेब पर सही स्टफ सर्च करना हर किसी के लिए संभव नहीं होता. किस तरह के वर्ड्स या केटवर्ड्स का इस्तेमाल करना है, इसकी जानकारी हर किसी व्यक्ति को नहीं होती है. ऐसे में आज इस खबर में हम आपको बताने वाले है कुछ ऐसे टिप्स, ट्रिक्स और फीचर्स, जिनकी मदद से आप बेहतर और तेज सर्च कर सकते हैं.
- गहरी सर्च करने के बाद भी रिजल्ट्स बेहतर नहीं हैं, तो सर्च को रिफाइन करें.
- मान लीजिए आप किसी व्यक्ति का नाम ढूंढना चाहते हैं, लेकिन उससे मिलते-जुलते शहर या कंपनी को सर्च रिजल्ट में नहीं देखना चाहते, तो नाम से पहले हाइफन लगाने से नाम से मिलते-जुलते रिजल्ट्स ही गूगल आपको दिखाएगा
- अगर आप किसी वेबसाइट्स के समान अन्य दूसरी वेबसाइट्स को ढूंढना चाहते हैं, तो इसके लिए "रिलेटेड" ऑपरेटर को काम में ले सकते हैं.
- आप फास्टकंपनी.कॉम से आप उन साइट्स की लिस्ट हासिल कर सकते हैं, जिन्हे गूगल ने उतने ही स्टार दिए हैं जितने की आपकी पसंदीदा साइट को.
- अगर आपको किसी इमेज में ज्यादा रेफरेंस की जरूरत है, तो उसे पहले अपने कम्प्यूटर पर डाउनलोड करें, फिर गूगल इमेजेज पर सर्च बार में ड्रैग कर दें. इससे उस इमेज संबधी सर्च रिजल्ट्स के साथ उसी तरह की और इमेजेज मिलेंगीं. इसके अतिरिक्त, सर्च बार में कैमरा आइकन पर क्लिक करके संबंधित इमेज का यूआरएल पेस्ट करें या इसे सीधे अपने कम्प्यूटर पर अपलोड करें
- अगर आप विशेष नाम वाली पीडीएफ फाइल्स ढूंढना चाहते हैं, तो सर्च में आपको "फाइलटाइप" ऑपरेटर एड करना करना चाहिए.
- अगर आपको गूगल पर बार-बार एक ही टर्म से जुड़ी सर्च करनी हो, तो बेहतर होगा कि इसके लिए आप गूगल अलर्ट्स सर्विसेज काम में लें. ध्यान रखें कि इसमें अपने सर्च टर्म को एंटर करने पर जब भी इससे जुड़ा नया कंटेंट आएगा, तो आपको इसकी जानकारी नोटिफिकेशन के माध्यम से मिल जाएगी.
Father’s Day : फादर्स डे पर पापा को दें ये तोहफे, पापा खुशी से फूले नहीं समाएंगे
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement