(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Twitter: 'ट्विट एडिट बटन' के बाद ट्विटर ने लॉन्च किया मल्टीमीडिया ट्वीट फीचर, जानें कैसे करेगा काम
Twitter New Feature: ट्विटर ने ट्विट एडिट बटन के बाद अब मल्टीमीडिया ट्वीट फीचर लॉन्च किया है. यहां हम आपको बताएंगे कि ये फीचर कैसे काम करेगा.
Twitter Multimedia Tweet Feature: ट्विटर इन दिनों अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में कई सारे चेंज ला रहा है. कुछ दिन पहले ट्विटर ने पहली बार ट्विट एडिट बटना लॉन्च किया था. हालांकि ये फीचर अभी टेस्टिंग मोड में ही है. लेकिन अब ट्विटर ने मल्टीमीडिया ट्वीट फीचर लॉन्च किया है. ट्विटर ने सभी यूजर्स के लिए मल्टीमीडिया ट्वीट फीचर जारी किया है. यह आईओएस और एंड्रॉइड दोनों पर उपलब्ध होगा. बस इसके लिए आपको अपने ट्विटर ऐप को अपडेट करना होगा.
इन दिनों ट्विटर और उसके आसपास बहुत कुछ हो रहा है. दरअसल हम ट्विटर पर मल्टीमीडिया केंटेंट पोस्ट करने के नए विकल्प की बात कर रहे हैं. दूसरे शब्दों में कहें तो, अब से आप अपने ट्विट में टेक्स्ट, फोटो, वीडियो और जीआईएफ जोड़ सकेंगे. यहां हम आपको बता रहे हैं कि ये कैसे काम करेगा.
ट्विटर पर मल्टीमीडिया ट्वीट कैसे भेजें
- आपको बस इतना करना है:
- ट्वीट कंपोजर में, टेक्स्ट टाइप करें और फिर फोटो आइकन पर टैप करें
- वह मीडिया चुनें जिसे आप पोस्ट करना चाहते हैं
- यह फ़ोटो, GIF और वीडियो हो सकते हैं
- कंटेंट की संख्या के आधार पर, आपके चुने गए आइटम साथ-साथ या ग्रिड में दिखाई देंगे.
- सेंड बटन दबाएं.
नया मल्टीमीडिया ट्वीट पोस्ट हो जाएगा. अब जो हम निश्चित रूप से नहीं जानते हैं वह यह है कि यदि ये मल्टीमीडिया ट्वीट अन्य प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जाते हैं, तो वे वैसे ही दिखाई देंगे.
ट्वीट एडिट बटन
इसस पहले सितंबर महीने में ट्विटर ने ब्लू यूजर्स के लिए पोस्ट किए गए ट्वीट को एडिट करने के लिए एडिट बटन की सुविधा दी थी. हालांकि ट्विटर का ये फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है.
टिकटॉक और रील्स जैसे वीडियो
अक्टूबर की शुरुआत में ट्विटर ने आईओएस यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम और टिकटॉक की तर्ज पर वर्टिकल वीडियोज का फीचर लाने का एलान किया था.
यहां मल्टीमीडिया ट्वीट फीचर के कुछ उदाहरण दिए गए हैं.
whoa, it works
— Twitter (@Twitter) October 5, 2022
now everyone can mix GIFs, videos, and images in one Tweet, available on iOS and Android pic.twitter.com/LVVolAQPZi
Get ready to mix it up with visuals on Twitter.
— Twitter Support (@TwitterSupport) October 5, 2022
You can now add a combination of media to your Tweet on Android and iOS. That means you can include a photo, GIF, and video (or two!) all in the same Tweet. Tap the photo icon in the Tweet composer to start mixing your media. pic.twitter.com/9D1cCzjtmI
Create a whole vibe pic.twitter.com/BDFnwC0pn9
— Twitter Support (@TwitterSupport) October 5, 2022