देश में पिछले कुछ समय से डिजिटल और UPI पेमेंट का चलन तेजी से बढ़ा है. इसी को देखते हुए ज्यादातर कंपनियां पेमेंट सर्विस मुहैया करवा रही हैं. जहां व्हाट्सऐप, अमेजन पहले ही ये सर्विस शुरू कर चुके हैं वहीं अब टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने भी पेमेंट की दुनिया में कदम रख दिया है. कंपनी ने Airtel Safe Pay नाम से सर्विस की शुरू की है. ये सर्विस एयरटेल के ऑनलाइन बैंकिंग सिस्टम Airtel Payments Bank के अंडर शुरू की गई है. कंपनी ने दावा किया है कि इसके जरिए यूजर्स को सेफ ट्रांजेक्शन करने का मौका मिलेगा.


सेफ्टी का रखा गया ख्याल
एयरटेल की तरफ से ये साफ कर दिया गया है कि Airtel Safe Pay में सुरक्षा का बहुत ख्याल रखा गया है. इसमें यूजर्स सेफ तरीके से पैसा भेज और पा सकते हैं. ये टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन सिस्टम से बढ़िया बताया जा रहा है.


फ्रॉड को बचाना है मकसद
Airtel के मुताबिक इस सर्विस की शुरुआत यूजर्स को ऑनलाइन होने वाले फ्रॉड को बचाने के मकसद से की गई है. इसके जरिए यूजर्स बिना किसी फ्रॉड के ट्रांजेक्शन कर सकेंगे. कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि ये बिल्कुल सेफ पेमेंट सर्विस है साथ ही ये काफी आसान भी है.


ऐसे यूज करें Airtel Safe Pay


Airtel Safe Pay को Airtel Payments Bank में जाकर शुरू किया जा सकता है.


इसके लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Airtel Thanks ऐप ओपन करना होगा.


अब स्क्रीन पर नीचे Payments Bank का विकल्प नजर आएगा, यहां आपको क्लिक करना है.


इतना करने के बाद आपके द्वारा ऐड किए अकाउंट के सेफ पे स्टेट डिएक्टिवेटेड नजर आएंगे.


आप जैसे ही अकाउंट पर क्लिक करेंगे, आपको इनेबल सेफ पे का ऑप्शन नजर आएगा,


इसे इनेबल करने के बाद नेट बैंकिंग और यूपीआई पेमेंट्स किया जा सकेगा.


अब हर बार ट्रांजैक्शन करने पर अलर्ट मेसेज प्राप्त होगा और आपकी सहमति के बाद ऑनलाइन ट्रांजेक्शन हो पाएगा.


ये भी पढ़ें


WhatsApp यूजर्स हैकर्स से रहें सावधान! व्हाट्सऐप के जरिए हो रहा है स्कैम


स्मार्टफोन की बैटरी से हैं परेशान, तो अभी ऑफ कर दें ये सेटिंग्स