Jio Fibre Backup Plan: 31 मार्च को आईपीएल का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग के बीच खेला जाएगा. अधिकतर लोग ओटीटी पर आईपीएल देखते हैं. अमूमन सभी लोगों के घर में स्मार्ट टीवी और फाइबर कनेक्शन लगा हुआ है. आईपीएल से पहले रिलायंस जियो ने 'जियो फाइबर बैकअप प्लान' लॉन्च किया है जिसके तहत ग्राहकों को 198 रुपये में 1 महीने के लिए अनलिमिटेड डेटा 10 एमबीपीएस की स्पीड से मिलेगा. यदि किसी कारण से आपका प्राइमरी फाइबर कनेक्शन खराब हो जाता है तो आप बैकअप प्लान की मदद से लगातार डेटा बिना किसी रूकावट के एक्सेस कर सकते हैं और आईपीएल का भरपूर मजा उठा सकते हैं. इतना ही नहीं कंपनी इस प्लान पर आपको इंटरनेट स्पीड बढ़ाने की भी सुविधा दे रही है.


रिलायंस जियो के 198 रुपये के फाइबर बैकअप प्लान में ग्राहकों को 10 एमबीपीएस की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा, फ्री कॉल और इंटरनेट स्पीड बढ़ाने की सुविधा मिलती है. ग्राहक चाहे तो इंटरनेट स्पीड को 100 एमबीपीएस तक बढ़ा सकते हैं. आप चाहें तो एक बार में 5 महीने का बैकअप प्लान भी खरीद सकते हैं जिसकी कीमत 1490 रुपए है.




इस तरह ले पाएंगे जियो फाइबर बैकअप प्लान


अगर आप जियो फाइबर बैकअप प्लान लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ 6000860008 पर मिस कॉल देना होगा या फिर जियो की वेबसाइट या निकटतम स्टोर पर जाकर प्लान को 99 रुपये में बुक करना होगा. 


बैकअप फाइबर प्लान की स्पीड बढ़ाने के लिए देने होंगे इतने रुपये


अगर आप अपने बैकअप जियो फाइबर प्लान की स्पीड 30 एमबीपीएस तक बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 21 रुपये एक दिन के लिए, 31 रुपये 2 दिन के लिए और 101 रुपये  7 दिन के लिए भरने होंगे. यदि आप बैकअप फाइबर प्लान की स्पीड 100 एमबीपीएस तक बढ़ाना चाहते हैं तो आपको 32 रुपये 1 दिन के लिए, 52 रुपये 2 दिन के लिए और 152 रुपये 7 दिन के लिए अलग से भरने होंगे. 


जियो ऑफर कर रहा सेटअप बॉक्स कनेक्शन


इसके अलावा रिलायंस जिओ ग्राहकों को सेट टॉप बॉक्स कनेक्शन भी ऑफर कर रहा है जिसके लिए उन्हें हर महीने अतरिक्त 100 रुपए का भुगतान करना होगा. ग्राहक चाहे तो एंटरटेनमेंट अपग्रेड प्लान भी अपने लिए चुन सकते हैं. इसके लिए हर महीने 298 रुपये उन्हें देने होंगे. इस प्लान के तहत ग्राहकों को 4K सेट टॉप बॉक्स, 400 चैनल का सब्सक्रिप्शन, 6 ओटीटी ऐप्स और यूट्यूब का एक्सेस मिलेगा. ऐसे यूजर जो 200 रुपये एक्स्ट्रा हर महीने पे करेंगे उन्हें 550 चैनल, 14 ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे कि नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, डिजनी प्लस हॉटस्टार, जियो सिनेमा,वूट सिलेक्ट आदि कई ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. 


यह भी पढ़ें: क्या बाल सीधे करने वाली मशीन बालों को डैमेज करती है? अगर हां... तो बचाव कैसे करें?