ChatGPT को टक्कर देने आ गया दुनिया का पहला वॉयस असिस्टेंट Moshi, बिना इंटरनेट भी देगा जवाब
AI Chatbot Moshi: मोशी एक नया एआई वॉयस असिस्टेंट है जो रियल टाइम में लोगों से बात कर सकता है. इसे फ्रांसीसी AI कंपनी Kyutai ने बनाया है. आप इससे बिना इंटरनेट भी बात कर सकते हैं.
Voice Assistant AI Moshi: एआई चेटबॉट का ट्रेंड देश दुनिया में तेजी से बढ़ रहा है. अभी तक हम सिर्फ फिल्मों में वर्चुअल असिस्टेंट और एआई को देख रहे थे. लेकिन जैसै-जैसे समय आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे एआई चैटबॉट इंसानों के बीच तेजी से अपनी जगह बना रहा है. 2022 में ChatGPT के आने के बाद से टेक्नोलॉजी काफी ज्यादा एडवांस हो गई है.
ChatGPT एक एआई चेटबॉट है, जोकि लोगों के मैसेज के जरिये सवालों का जवाब देता है. अब ChatGPT को टक्कर देने के लिए एआई की दुनिया में एक और चैटबॉट Moshi ने कदम रख दिया है. Moshi की खास बात यह है कि ये लोगों से रियल टाइम में बात कर सकती है. ChatGPT में फिलहाल वॉयस मोड फीचर को शुरु नहीं किया गया है.
Moshi बात करके देगा सवालों का जवाब
Moshi को फ्रांसीसी AI कंपनी Kyutai ने बनाया है. जानकारी के मुताबिक, Moshi एक एआई वॉयस असिस्टेंट है. जोकि लोगों से रियल टाइम पर उनसे बाते कर सकेगा. Moshi को ऐसे डिजाइन किया गया है, जब भी वो इंसानों से बात करे तो सामने वाले को ऐसा एक्सपीरियंस हो कि वो किसी एआई से नहीं ब्लकि अपने जैसे ही किसी इंसान से बात कर रहा है. इस वजह से फिलहाल ये सभी एआई चेटबॉट में से सबसे बैहतर स्थिति में दिख रहा है.
फ्री में कर सकते हैं इसका यूज
अगर हम इंटरेक्टिव एआई की बात करें तो आने वाले भविष्य की एक झलक Moshi में देखी जा सकती है. Moshi एआई वॉयस असिस्टेंट एक साथ दो ऑडियो स्ट्रीम को हैंडल कर सकता है, जिसके चलते ये एक समय में सुन भी सकेगा और उसका जवाब भी दे सकता है. Moshi को हाल ही में लाइव स्ट्रीम के जरिए लॉन्च किया गया था. यूजर्स फिलहाल इस नए एआई वॉयस असिस्टेंट को फ्री में यूज कर सकते हैं.
ऐसे कर सकेंगे Moshi से बात
Moshi से बात करने के लिए यूजर्स को us.moshi.chat पर जाना होगा. साइट ओपन होने के बाद वहां पर यूजर को काली स्क्रीन दिखाई देगी जिस पर एक मैसेज शो हो रहा होगा. मैसेज पढ़ने के बाद नीचे एक बॉक्स होगा जिसमें आप अपना ईमेल एंटर करेंगे और फिर उसके नीचे दिए जॉइन क्यू ऑप्शन पर क्लिक करेंगे.
ऐसा करने के बाद, आपके सामने एक और स्क्रीन खुलेगी. बाईं ओर एक स्पीकर होगा जो आपके कुछ कहने पर जलेगा और दाईं ओर एक बॉक्स होगा जिसमें Moshi जो कुछ भी कह रहा है वह शो होगा. यूजर्स Moshi से 5 मिनट तक बात कर सकते हैं.
अपनी चैट का वीडियो या ऑडियो डाउनलोड करने के लिए बाईं ओर दिखाई देने वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. अगर समय खत्म होने के बाद आप किसी और टॉपिक पर Moshi से बात करना चाहते हैं तो स्टार्ट ओवर पर क्लिक करके आप फिर से Moshi से बात कर सकते हैं. आप बिना इंटरनेट के भी इसे यूज कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:-
वाह जी वाह! इन फोन के साथ मिल रही स्मार्टवॉच और ईयरबड्स फ्री, ये है लास्ट डेट