PM Modi ने कहा- AI देश की टेक इकोसिस्टम को व्यापक बनाने में कारगर
पीएम मोदी (PM MODI) ने कहा कि हम सभी सहयोगियों का स्वागत करते हैं जो हमारे नागरिकों को मजबूत बनाने के लिए हमारे डिजिटल चेंज को रफ्तार दे सकते हैं.
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) तकनीक को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को कहा कि यह देश के टेक इकोसिस्टम को और भी व्यापक बना सकता है. ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन के साथ हुई मीटिंग में कहा कि खासकर युवाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artificial intelligence) टेक्नोलॉजी को अपनाने की क्षमता बहुत ज्यादा है. पीएम मोदी (PM MODI) ने कहा कि हम सभी सहयोगों का स्वागत करते हैं जो हमारे नागरिकों को मजबूत बनाने के लिए हमारे डिजिटल चेंज को रफ्तार दे सकते हैं. पीटीआई की खबर के मुताबिक, उन्होंने ऑल्टमैन के साथ बातचीत को व्यावहारिक बताते हुए ट्वीट किया.
प्रधानमंत्री के साथ शानदार बातचीत
खबर के मुताबिक, ऑल्टमैन (Sam Altman) ने एक ट्वीट में कहा कि भारत के अविश्वसनीय टेक इकोसिस्टम और एआई (AI) से देश को कैसे फायदा हो सकता है, इस पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री (PM Modi) के साथ शानदार बातचीत हुई. उन्होंने आगे लिखा कि वास्तव में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में लोगों के साथ मैंने सभी मीटिंग का आनंद लिया.
नए विचारों पर चल रहा काम
ऑल्टमैन (OpenAI CEO Sam Altman) ने कहा, हम उन नए विचारों पर काम कर रहे हैं, जो लगता है कि हमें इसकी जरूरत है, लेकिन हम शुरुआत के करीब नहीं हैं. इसी साल मई में, ऑल्टमैन ने स्वीकारा था कि अगर जनरेटिव एआई टेक्नोलॉजी गलत हो जाती है, तो यह अच्छा है, क्योंकि अमेरिकी सीनेटरों ने चैटजीपीटी जैसे एआई चैटबॉट्स के बारे में अपनी आशंका व्यक्त की थी.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artificial intelligence) का इस्तेमाल विभिन्न क्षेत्रों में किया जाता है, जैसे कि प्रोडक्शन, फाइनेंशियल सर्विसेस, हेल्थ केयर, कम्यूनिकेशन, ऑर्गनाइजेशन, कंप्यूटर साइंस, मैनुफैक्चरिंग, गेम डिजाइन, रोबोटिक्स, सुरक्षा, विमानन, रिसर्च आदि. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की विभिन्न उप-शाखाओं में शामि/U yल हो सकते हैं, जैसे कि मशीन लर्निंग, न्यूरल नेटवर्क, बिजनेस इंटेलीजेंस, सेल्फिश इंटेलीजेंट, ऑटोनोमस इंटेलीजेंस आदि.
यह भी पढ़ें
Smartphone हमेशा देखने की है आदत! बचने के अपनाएं ये तरीके, फायदे में रहेंगे, हेल्थ पर नहीं होगा असर