AI Misuse in India : आपको क्या लगता है? एआई वरदान है या अभिशाप? अगर इस टॉपिक पर डिबेट की जाए तो शायद डिबेट खत्म नहीं होगी. कुछ लोग एआई के फायदे गिनाएंगे तो कुछ नुकसान. एआई का इस्तेमाल अभी तक किसी तस्वीर में लड़के को लड़की का लुक देने, बूढ़ा बनाने और तस्वीर को हंसाने के लिए किया जा रहा था. लोग इन तस्वीरों को एंटरटेनमेंट और बढ़ती टेक्नोलॉजी के तौर पर देख रहे थे, लेकिन किसी सीरियस मुद्दे की तस्वीर को एआई की मदद से बदल दिया जाए तो समय गंभीर हो जाती है. बीते दिनों कई एक्सपर्ट दावा कर रहे थे कि एआई का इस्तेमाल झूठी और फर्जी खबरें फैलाने के लिए किया जा सकता है. अब यह दावा सच साबित होता नजर आ रहा है.
एआई की मदद से पहलवानों की बनाई झूठी तस्वीर
जंतर मंतर पर पहलवानों के विरोध को बलपूर्वक समाप्त करने के लिए दिल्ली पुलिस ने रविवार को विनेश फोगट, साक्षी मलिक, संगीता फोगट और बजरंग पुनिया को हिरासत में लिया. उनकी नजरबंदी के तुरंत बाद, पहलवान विनेश फोगट और संगीता फोगट की एक पुलिस वाहन में फेक मुस्कुराती हुई तस्वीर ट्विटर पर सामने आई. इस तस्वीर को एआई की मदद से बनाया गया था. यह तस्वीर तुरंत वायरल हो गई. हम आपको यहां दोनों तस्वीरें दिखा रहे हैं. आप खुद देखिए कैसे टेक्नोलॉजी की मदद से एक सीरियस फोटो को मुस्कुराती हुई फोटो में बदल दिया गया.
लोगों ने तस्वीर को सच मान लिया और पहलवानों को कोसने लगे. हालांकि, बाद फैक्ट चेक करने पर जब पता चला कि फोटो फर्जी है तो कई वेरिफाइड अकाउंट ने दोनों फोटो को साथ में दिखाते हुए ट्वीट किए. फेमस यूट्यूब ध्रुव राठी ने भी ट्वीट किया.
ध्रुव राठी के ट्वीट के नीचे एक उजैर रिजवी नाम के यूजर ने यह भी बताया कि किस तरह एआई की मदद से तस्वीर को बदला गया है. उन्होंने पूरा ट्यूटोरियल वीडियो शेयर किया, जिसे आप यहां देख सकते हैं.
इसके अलावा, बजरंग पुनिया ने भी दोनों तस्वीरों को शेयर करते हुए ट्वीट किया, "IT Cell वाले ये झूठी तस्वीर फैला रहे हैं. हम ये साफ़ कर देते हैं की जो भी ये फ़र्ज़ी तस्वीर पोस्ट करेगा उसके ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज की जाएगी."
यह भी पढ़ें - ChatGPT की वजह से वकील को भरी अदालत में होना पड़ा शर्मिंदा, यूज कर रहे तो यह काम करना बेहद जरूरी