इंटरनेय यूजर्स माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) का आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सपोर्ट वाले बिंग (Bing) का एक्सपीरियंस अब थर्ड पार्टी ब्राउजर में भी ले सकेंगे. माइक्रोसॉफ्ट ने इस बात की अनाउंसमेंट करते हुए बताया कि यह मोबाइल और वेब दोनों प्लेटफॉर्म के लिए जल्द ही उपलब्ध होगा. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि ढेर सारे नए, उपयोगी फीचर्स के साथ जो अब बिंग का हिस्सा हैं, हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि आप जल्द ही वेब और मोबाइल पर थर्ड पार्टी के ब्राउज़र में नए एआई-संचालित बिंग (AI Powered Bing) का एक्सपीरियंस शुरू कर सकते हैं.
एज ब्राउज़र में बिंग का उपयोग करने की सलाह
खबर के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने कहा कि कंपनी के सफर का यह नेक्स्ट स्टेप बिंग को ज्यादा से ज्यादा लोगों के सामने समराइज आंसर, इमेज मेकिंग और बहुत कुछ के अविश्वसनीय मूल्य को शो करने की परमिशन देता है. इसमें यूजर अपने पसंदीदा ब्राउज़र में एआई बिंग (AI Bing) का इस्तेमाल कर सकेंगे. कंपनी ने वैसे माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउज़र में बिंग (Bing) का उपयोग करने की सलाह दी है. कपंनी ने इसको लेकर कहा है कि एज के साथ, आप लंबी बातचीत, चैट हिस्ट्री और सीधे ब्राउज़र में मौजूद ज्यादा बिंग सुविधाओं को अनलॉक करेंगे.
फरवरी में एआई-संचालित बिंग हुआ था लॉन्च
माइक्रोसॉफ्ट ने पहली बार इस साल फरवरी में एआई-संचालित बिंग (AI Powered Bing) लॉन्च किया था. तब से, सर्विस का इस्तेमाल करके 1 बिलियन से अधिक चैट और 750 मिलियन से अधिक इमेज बनाई गई हैं. कंपनी ने कहा कि हम इन पहले छह महीनों की डेवलपमेंट से जितने उत्साहित हैं, हम अगले छह महीनों में होने वाली डेवलपमेंट से और भी अधिक उत्साहित हैं.
इन भाषाओं में है चैट की सुविधा
पिछले महीने, माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने डेस्कटॉप पर बिंग चैट के लिए एक 'वॉयस चैट' फीचर लॉन्च किया था, जो यूजर्स को बिंग चैट बॉक्स में माइक्रोफ़ोन आइकन पर क्लिक करके एआई चैटबॉट से बात करने की परमिशन देता है. वॉयस चैट सुविधा वर्तमान में पांच भाषाओं - अंग्रेजी, जापानी, फ्रेंच, जर्मन और मंदारिन को सपोर्ट करती है और जल्द ही और भी भाषाएं इसमें शामिल होने वाली हैं.
यह भी पढ़ें
2000 रुपये इंस्टैंट डिस्काउंट पर Samsung Galaxy F34 5G खरीदने का यहां है मौका, 6000mAh है बैटरी