AI Voice Scam Case: यूपी के लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से आवाज बदलकर एक शख्स से 40 हजार रुपये की ठगी कर ली गई. ठगों ने शख्स को उसके पिता की आवाज में फोन किया और इस घटना को अंजाम दिया. शख्स की शिकायत पर अब पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. 


दरअसल, लखनऊ के मड़ियावन थाना क्षेत्र में रहने वाले शैलेंद्र के पास उनके पापा की आवाज में एक अनजान नंबर से कॉल आई. कॉलर ने कहा कि वह उसके पिता बोल रहे हैं और उसका फोन ऑफ आ रहा है. फिर डायलर ने कुछ इमरजेंसी बताया और कहा कि पैसे खाते में डाल दो. शैलेंद्र ने बताया कि अनजान शख्स की आवाज बिलकुल उसके पापा की तरह थी. फिर उसने कहा कि इमरजेंसी है, 40 हजार रुपये बैंक अकाउंट में डाल दो. चूंकि शैलेंद्र को डायलर की आवाज पिता जैसी लगी, इसलिए उन्हें कोई शक नहीं हुआ और पैसे खाते में डल दिए.


घर आए तो उड़ गए होश 


शैलेंद्र जब घर आए तो उन्होंने अपने पिता से इसका जिक्र किया. फिर उनके पिता ने कहा कि इस संबंध में तो उन्होंने कोई फोन नहीं किया. इसके बाद शख्स ने पुलिस को इसकी शिकायत दी. बैंक जाकर पता करने पर मालूम हुआ कि हरियाणा के किसी जरीना के अकाउंट में पैसा गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 


 खतरनाक साबित हो रहा AI Voice Scam 


बता दें कि AI Voice Scam दिन प्रतिदिन खतरनाक साबित हो रहा है. ऐसे मामलों में फोन उठाने या मैसेज रिसीव करने वाले शख्स को इस मैसेज या फोन पर भरोसा नहीं करना चाहिए. साथ ही फ्रॉड होने की शिकायत तुरंत पुलिस को देनी चाहिए.


ये भी पढ़ें-


iPhone यूजर्स के लिए अच्छी खबर! इस तारीख को मिलेंगे नए AI फीचर्स, सिर्फ इन मॉडल्स पर आएगा अपडेट