Video: AI ने अरिजीत, आतिफ और सोनू की आवाज में गाया फेमस सॉन्ग-जग घूमेया थारे जैसा ना कोई....
AI इस साल खूब चर्चा में है और इसकी मदद से किए जा रहे काम भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. पहले चैट जीपीटी, फिर फोटो जनरेट करने वाले बॉट और अब वॉइस जनरेटिव बॉट फेमस हो रहे हैं.
AI Voice Generator: पिछले साल ओपन एआई ने चैट जीपीटी को लॉन्च कर AI के क्षेत्र में अपनी बड़ी उपलब्धि दिखाई थी. ये चैटबॉट इंसानो की तरह किसी भी सवाल का जवाब देता है और कई कठिन कामों को कम समय में कर सकता है. इसी खासियत की वजह से ये खूब पॉपुलर हुआ और आज दुनिया के कई प्रोडक्ट और सर्विसेज में इंटिग्रेट हो चुका है. हालांकि AI का करिश्मा यहीं नहीं रुका और इसके बाद ऐसे AI टूल आए जो कमांड देने पर फोटो जनरेट कर सकते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसी कई फोटो वायरल हुई जो AI की मदद से बनाई गई हैं.
अब ऐसे AI टूल आ गए हैं जो किसी की आवाज को जनरेट कर सकते हैं. यानि वॉइस बॉट्स. कुछ समय पहले मेटा ने अपना एक ऐसा ही बॉट इंट्रोड्यूस किया था जो किसी की आवाज को जनरेट कर सकता है.
कैसे काम करता है वॉइस जनरेटर AI?
दरअसल, जिस तरह चैट जीपीटी में हमें कुछ भी जानने के लिए सवाल डालना पड़ता है, ठीक इसी तरह इन AI बॉट्स में भी वॉइस जनरेट करने के लिए सैंपल वॉइस डालनी पड़ती है. कुछ सेकंड की वॉइस को सुनकर AI टूल पूरा गाना बना सकता है. इंस्टाग्राम पर Djmrasingh नाम एक यूजर ने ऐसे कई सैंपल शेयर किए हैं जिन्हें उन्होंने AI की मदद से बनाया है. अपने पोस्ट में उन्होंने ये भी क्लियर किया कि इन गानो को केवल एजुकेशनल और इनफार्मेशन के पर्पस से बनाया गया है. यानि इनका मकसद पैसा कमाना नहीं है.
अरिजीत, आतिफ और सोनू की आवाज में- जग घूमेया थारे जैसा ना कोई....
View this post on Instagram
बता दें, वैसे इस गाने को Rahat Fateh Ali Khan ने गाया है लेकिन AI टूल की मदद से इसे अरिजीत, आतिफ और सोनू की आवाज दी गई है.
ऐसे टूल्स के साथ ये है खतरा
दरअसल, इस तरह के टूल का कोई भी मिसयूज कर सकता है. साथ ही आवाज को री-क्रिएट कर किसी के साथ स्कैम और धोखाधड़ी भी जा सकती है. इसी कारण से मेटा ने अभी अपना Voicebox टूल रिलीज नहीं किया है. एक तरह AI के जहां फायदे हैं तो दूसरी तरफ ऐसे नुकसान भी हैं.
यह भी पढ़ें: Zomato में अब आप एक साथ कई रेस्तरां से ऑर्डर कर सकते हैं खाना, ये है तरीका