AI Voice Romance Scam: आवाज बदलकर पहले की प्यार भरी बातें, फिर लगाया 7 लाख रुपये का चूना
AI Voice Scam: मुंबई में एक महिला ने अपनी पड़ोसन रश्मि को बताया कि वो अच्छी नौकरी की तलाश में है. रश्मि ने महिला की जरूरत का फायदा उठाया और उसके साथ ठगी की.
![AI Voice Romance Scam: आवाज बदलकर पहले की प्यार भरी बातें, फिर लगाया 7 लाख रुपये का चूना AI Voice Romance Scam Woman loses 7 Lakh Rupees Cyber Crime Mumbai know details AI Voice Romance Scam: आवाज बदलकर पहले की प्यार भरी बातें, फिर लगाया 7 लाख रुपये का चूना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/02/bf4da209cce52d48c79d20975c5bbccd1719885096232706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देश में लगातार साइबर ठगी के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में अब मुंबई से भी एक साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जहां पर एआई की मदद से आवाज बदलकर नौकरी देने के बहाने 7 लाख का चूना लगा दिया गया. पुलिस ने इस साइबर ठगी के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है. वहीं उसका पति अभी फरार है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, यह पूरा 7 महीने पहले शुरू हुआ था. जहां 34 साल की एक महिला अच्छी नौकरी की तलाश कर रही थी. उसने ये बात अपनी पड़ोसन रश्मि को बताई, जिसके बाद उस महिला ने महिला की जरूरत का फायदा उठाने के लिए प्लान बनाया. पड़ोसी महिला ने आदमी की आवाज जनरेट करके विक्टिम महिला से बात की.
रश्मि ने खुद को अभिमन्यु मेहरा बताया और कहा कि रश्मि ने आपका नंबर दिया है. कुछ समय में दोनों के बीच चेटिंग शुरू हो गई. आरोपी महिला अभिमन्यु मेहरा ने विक्टिम को प्यार के जाल में फंसा लिया और दोनों रिलेशनशिप में आ गए.
7 लाख किए अकाउंट में ट्रांसफर
रिलेशनशिप में आने के बाद पीड़िता ने अभिमन्यु मेहरा के अकाउंट में 7 लाख ट्रांसफर कर दिए. जबकि अभी तक वो अभिमन्यु मेहरा से मिली तक नहीं थी. पीड़ित महिला के मुताबिक, उसने अभिमन्यु मेहरा से मिलने की बहुत कोशिश कि लेकिन वो हर बार बात को घुमा देता था.
पुलिस की जांच में आया सामने
अभिमन्यु मेहरा के ना मिलने से विक्टिम को शक हुआ. जिसके बाद महिला ने पुलिस की मदद ली. जब पुलिस ने रश्मि से पुछताछ की तो सच सामने निकलकर आया, जिसमें पता चला कि कैसे उसने वॉयस चैजिंग का इस्तेमाल करके खुद को अभिमन्यु मेहरा बनाया और विक्टिम के साथ साइबर ठगी की. पुलिस ने बताया कि इस साइबर ठगी के बारे में रश्मि के पति को उसका पुरा साथ मिल रहा था.
यह भी पढ़ें:-
Best Deals: बेहद कम दाम में मुड़ने वाला फोल्डेबल फोन खरीदने का मौका, जल्दी करें! कहीं मौका छूट न जाए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)