Air Conditioner Tips: आज के समय में अगर AC में सबसे ज्यादा कोई दिक्कत सामने आ रही है, तो वो गैस लीक की समस्या है. लेकिन कई बार ऐसा भी देखा गया है कि लोगों को एसी की गैस लीक होने के बारे में पता ही नहीं चलता. जो कि आगे चलकर आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. गैस लीक होने की वजह से AC के फटने का भी डर रहता है. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है.
अगर आप कुछ चीजों पर ध्यान देंगे तो आपको एसी से गैस लीक होने के बारे में पता चल जाएगा. जिसके बाद आप समय रहते मैकेनिक को बुलाकर उसे सही करवा सकेंगे. आइए जानते हैं कि वो कौन से संकेत है जो आपको एयर कंडीशनर की गैस लीक होने पर मिलते हैं.
AC का अच्छे से कूलिंग न करना
अगर आप के घर में एयर कंडीशनर अच्छे से कूलिंग नहीं कर रहा है. या फिर पहले से कम ठंडा कर रहा है, तो इसके पीछे की वजह गैस लीक हो सकती है. जानकारी के लिए बता दें कि गैस लीक होने की वजह से उसकी मात्रा कम हो जाती है, जिसका सीधा असर एयर कंडीशनर की कूलिंग एफिशिएंसी पर पढ़ता है. यही नहीं अगर समय रहते इस पर काम नही किया गया तो एयर कंडीशनर पूरी तरह से कूलिंग करना बंद कर सकता है.
AC के पास से अजीब सी गंध आना
आपको को अगर AC के पास से किसी भी तरह की दुर्गंध आ रही है, तो ये भी गैस लीक की वजह हो सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि AC से निकलने वाली गंध काफी तीखी होती है. जिससे आप समझ सकेंगे की AC से गैस लीक हो रही है.
AC से अजीबो गरीब आवाज का आना
AC के चालू करने पर अगर आपको उससे अजीबो गरीब आवाज आ रही है, तो इसके पीछे की वजह गैस लीक हो सकती है. गैस लीक होने के पीछे की वजह कंप्रेसर का भी खराब होना हो सकता है. इसके अलावा अगर आपको कंप्रेसर के स्टार्ट होने की आवाज नहीं आ रही है, तो भी आपको समय रहते अपने AC की जांच करवा लेनी चाहिए. AC की समय से जांच करवाने से उसकी लाइफ तो बढ़ती ही है इसके अलावा कार्यक्षमता भी बनी रहती है और बिजली की बचत भी होती है.
यह भी पढ़ें:-
आज आ रहा OnePlus की Nord सीरीज का मोस्ट अवेटेड फोन, फीचर्स से लेकर कीमत तक जानें सब