AC Tips: इस चिलचिलाती गर्मी में एसी का काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है. यही वजह है कि एसी की बिक्री भी बहुत तेजी से की जा रही है. अगर आप भी एसी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए कुछ ऐसी जरुरी बातों को जानना बेहद जरूरी है, जो आपको एसी खरीदने में मदद करेंगी. आइए हम आपको बताते हैं कि एयर कंडीशनर यानी एसी खरीदते समय आपको किन बातों पर गौर करना चाहिए.
एसी का साइज
आपको घर के जिस भी कोने में एयर कंडीशनर लगाना है उसके अनुसार ही एसी का साइज चुन लें क्योंकि हॉल या छोटे कमरे में लगने वाले एसी उस कमरे के आकार के अनुसार ही लिए जाने चाहिए, उदाहरण के तौर पर हॉल में छोटा एसी और छोटे कमरे में बड़ा एसी सही तरीके से काम नहीं करेगा और उतनी ठंडक नहीं दे पाएगा.
कैपेसिटी
एयर कंडीशनर की ठंडी हवा का पूरा लुत्फ उठाने के लिए आपको उसकी कैपेसिटी पर भी ध्यान देना होगा. अगर कमरा 90 स्क्वायर फीट से छोटा है तो 0.8 टन का AC सही रहेगा जबकि 90-120 स्क्वायर फीट जगह क लिए 1.0 टन का AC काम करेगा.
बिजली की खपत
एयर कंडीशनर खरीदते समय आपको बिजली के बिल का भी ध्यान रखना होगा इसलिए एसी पर लगे स्टार्स की रेटिंग पर भी ध्यान दें जितने ज्यादा स्टार्स होंगे उतनी ही बिजली की खपत भी कम होगी. हालांकि 4-5 स्टार वाले एसी की कीमत थोड़ी ज्यादा होती है लेकिन ये खर्च आपकी जेब पर उतना भारी नहीं पड़ेगा.
टाइमर और सेंसर
एयर कंडीशनर में टाइमर और सेंसर का होना भी बेहद जरुरी है क्योंकि टाइमर की मदद से एसी को तय समय पर ऑटोमैटिक ऑन और ऑफ कर सकते हैं. ऐसा करने का सबसे बड़ा फायदा बिजली की खपत को रोकना है.
वोल्टेज स्टैब्लाइजर
इसके अलावा AC के साथ वोल्टेज स्टैब्लाइजर का होना भी बहुत जरुरी है. इसके लिए ये ध्यान रखना होगा कि जितने टन का AC खरीदें, उतने ही पावर वाला स्टैब्लाइजर भी होना चाहिए.
ब्रांड
AC खरीदते समय उसके ब्रांड पर गौर करना भी बहुत जरुरी है. ऐसे में अपने बजट में आने वाले 4 -5 पॉपुलर ब्रांड्स के AC की तुलना करिये और उनमें से जिस ब्रांड का AC आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरें, उसे अपने घर ले आइये.
यह भी पढ़ें:-
ये नहीं खरीदा तो क्या खरीदा? इन OnePlus के फोन पर मिल रहा बड़ा ऑफर, यहां देखें डील