नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान ज्यादातर लोग अपने घर से ही कम कर रहे हैं. ऐसे में ज्यादा डेटा की जरूरत पड़ती है. यहां हम आपके लिए Jio, Airtel और Vodafone के कुछ खास रिचार्ज प्लांस के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिनमें भरपूर डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री में प्रीमियम एप का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. आइये जानते हैं इन प्लान्स के बारे में.
Airtel का 298 रुपये का प्लान
Airtel के 298 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में रोजाना 2GB डेटा मिल रहा है, साथ ही इसमें 100 SMS फ्री भी दिए जा रहे हैं. इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिल रही है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है.इतना ही नहीं कंपनी इस प्लान के साथ एयरटेल एक्सट्रीम, जी5 और विंक म्यूजिक प्रीमियम एप की सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है.
Jio का 249 रुपये का प्लान
Jio ग्राहकों के लिए यह प्लान्स एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. इस प्लान में रोजाना 2GB डेटा मिल रहा है, साथ ही इसमें 100 SMS फ्री भी दिए जा रहे हैं. इसके अलावा इस प्लान में कॉलिंग के लिए 1,000 नॉन-जियो मिनट मिलते हैं जबकि Jio नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठाया जा सकता है. इस प्लान में जियो प्रीमियम एप की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दी जाएगी.
Vodafone का 299 रुपये का प्लान
Vodafone अपने ग्राहकों के लिए बेहतर प्लान लेकर आया है. कंपनी के 299 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. इस प्लान में रोजाना 2GB+2GB डेटा मिल रहा है, साथ ही इसमें 100 SMS फ्री भी दिए जा रहे हैं. साथ ही इसमें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिल रही है. इस प्लान में Vodafone प्ले और जी5 जैसे प्रीमियम एप को फ्री में इस्तेमाल कर पायेंगे.
यह भी पढ़ें