Airtel 5G Service: भारती एयरटेल अपनी 5जी सर्विस का विस्तार कर रहा है. इस सिलसिले में एयरटेल ने एक और नए शहर में 5G प्लस सेवाओं को लाइव कर दिया है. इस शहर का नाम है गुवाहाटी. गुवाहाटी से पहले कंपनी ने हाल ही में गुरुग्राम में अपनी 5जी इंटरनेट सेवाओं को रोलआउट किया था. एयरटेल धीरे-धीरे अन्य शहरों में भी अपनी 5G प्लस सेवाओं का पैर पसार रही है. खबर है कि गुवाहाटी के साथ अब देश के अन्य 13 शहरों में एयरटेल 5G प्लस सर्विस को रोलआउट कर दिया गया है. इसके साथ ही हाल ही में रिलायंस जियो ने दो नए शहरों बेंगलुरु और हैदराबाद में अपनी जियो ट्रू 5G सर्विस को रोल आउट किया है. आइए इस बारे में डिटेल में बात करते हैं.
गुवाहाटी में मिलेगी 5G सर्विस
एयरटेल की तरफ से बयान आया है कि जल्द ही पूरे शहर में हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस का विस्तार होगा. फिलहाल, एयरटेल की 5G सर्विस को गुवाहाटी में लॉन्च कर दिया गया है. अगर स्थान की बात करें तो गुवाहाटी के जीएस रोड, गौहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच), दिसपुर कॉलेज, क्रिश्चियन बस्ती, गणेशगुरी, श्री नगर, उलुबरी, चिड़ियाघर रोड, लचित नगर, बेलटोला, भंगागढ़ और कुछ अन्य चुनिंदा स्थान इस लिस्ट में शामिल हैं.
Airtel 5G Plus सर्विस वाले शहर
देश के 13 शहरों के साथ अब गुवाहाटी में Airtel 5G Plus सर्विस रोलआउट हो चुकी है. Airtel 5G Plus सर्विस वाले शहरों की लिस्ट में दिल्ली, मुंबई, पुणे, वाराणसी, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, कोलकाता, पानीपत, नागपुर और गुरुग्राम शामिल हैं.
JIO TRUE 5G सर्विस वाले शहर
अगर जियो ट्रू 5जी की बात की जाए तो दो नए शहरों के साथ अब देश के प्रमुख आठ शहरों में JIO TRUE 5G सर्विस रोल आउट हो चुकी है. JIO TRUE 5G सर्विस वाले शहरों की लिस्ट में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी नाथद्वारा, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद के नाम शामिल हैं. इस समय एयरटेल और जियो दोनों ही कंपनियां अपने यूजर्स के लिए स्पीड से 5G सर्विस लॉन्च कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: Android Tips: बर्थडे- एनिवर्सरी पर दोस्तों को खुद जाएगा मैसेज, फोन में कर लें बस ये सेटिंग