Airtel 5G Plus: ऑन-द-गो वाई फाई जैसी स्पीड्स के साथ अब गेमिंग घर तक सीमित नहीं
Airtel 5G Plus: एयरटेल 5G प्लस की इस पहल से गेमिंग लवर्स घर बैठे और उससे जरूरी घर के बाहर भी बिना किसी रुकावट के अपने पसंदीदा गेम का मजा ले सकते हैं.
Airtel 5G Plus: गेमर्स के लिए अच्छा और तेज इंटरनेट कितना जरूरी है ये उनके अलावा कोई और नहीं जानता है. गेमर्स को अच्छे से पता होता है कि उनकी डिवाइस का हार्डवेयर चाहे कितना भी अच्छा क्यों ना हो, लेकिन अगर उनके विरोधी के पास अच्छा इंटरनेट है तो वह बाजी मार जाएगा. पर अब उन गेमर्स को धीमे इंटरनेट से जूझने की जरूरत नहीं, जो एयरटेल 5G प्लस की ताकत को अपना रहे हैं.
एयरटेल 5G प्लस असीमित 5G (शुरुआती ऑफर) के साथ 30 गुना तक तेज स्पीड भी प्रदान करता है, जो गेमर्स के लिए एक बिल्कुल दमदार जोड़ी बन जाती है. दरअसल, एयरटेल 5G प्लस टेक्नॉलिजी गेमर्स के लिए ऑल इन वन सॉल्यूशन बनकर सामने आई है. एयरटेल 5G प्लस नेटवर्क वाई फाई जैसी स्पीड्स, घर के बाहर भी, ऑन-द-गो मुहैया करवा रहा है. एयरटेल 5G प्लस की इस पहल से गेमिंग लवर्स घर पर बैठे और उससे जरूरी घर के बाहर भी बिना किसी रुकावट के अपने पसंदीदा गेम का मजा ले सकते हैं.
क्लाउड गेमिंग को चाहिए तेज इंटरनेट स्पीड
स्मार्टफोन अब किसी गेटवे प्लेस्टेशन से कम नहीं है. क्लाउड गेमिंग के साथ, अब मोबाइल डिवाइस पर अपने पसंदीदा पीसी गेम्स के साथ खेलना संभव है. 5G के साथ गेमर्स गेमिंग रिंग के लिए बैंक को तोड़े बिना मोबाइल फोन पर असाधारण गेमिंग का अनुभव कर सकते हैं. एयरटेल 5G प्लस बहुत हद तक मोबाइल स्ट्रीमिंग और गेमिंग अनुभव को बदल देता है. इसका इस्तेमाल करके यूजर्स अपने आप को गेमिंग लीडर्स बना सकते हैं.
एयरटेल 5G प्लस देता है ऑन-द-गो वाई फाई जैसी स्पीड्स
एयरटेल 5G प्लस आने से पहले तक यूजर्स को घर से बाहर या ऑन-द-गो सबसे ज्यादा समस्या COD, Fornite और काउंटर स्ट्राइक जैसे पॉपुलर गेम खेलते हुए होती थी. कम स्पीड और ज़्यादा विलंबता (लैग) की वजह से ऐसे गेम्स का शानदार अनुभव लोग ऑन-द-गो नहीं ले पा रहे थे. इनके लिए अच्छी बैंडविथ की जरूरत होती है और एयरटेल 5G प्लस अपनी 30 गुना तक तेज स्पीड के साथ इस जरूरत को पूरी करता है.
मल्टीप्लेयर गेमिंग का आनंद ले सकते हैं
घर के बाहर, कम स्पीड के चलते, गेमिंग लवर्स मल्टीप्लेयर के अनुभव केवल अपने घर की चार दिवारी में ही कर पाते थे, लेकिन एयरटेल 5G प्लस 30 गुना तक तेज स्पीड के साथ इस समस्या का समाधान बनकर भी सामने आया है. एयरटेल 5G प्लस की नई टेक्नोलॉजी के चलते आप ऑन-द-गो वाई फाई जैसी स्पीड्स के साथ मल्टीप्लेयर गेमिंग का आनंद ले सकते हैं. इसके साथ ही एयरटेल 5G प्लस के जरिए ऑडियो में भी यूजर्स को बेहतरीन कम्यूनिकेशन मिलता है.
इसके साथ ही एयरटेल 5जी प्लस गेमिंग की दुनिया में AR और VR का नेक्स्ट लेवल लेकर आती है. पहले VR (वर्चुअल रियलिटी) और AR (ऑगमेंटेड रियलिटी) या MR (मिक्स्ड रियलिटी) का अनुभव उतना अच्छा नहीं रहा, लेकिन एयरटेल 5G प्लस की 30 गुना तक तेज फाई जैसी स्पीड्स स्पीड, कम विलंबता के साथ अब यूजर्स AR/ VR का मजा घर के बाहर, ऑन-द-गो भी अनुभव कर सकते हैं.
एयरटेल 5G प्लस को अपनाने में देरी ना करें
ये पूरी तरह साफ है कि एयरटेल 5जी प्लस गेमिंग की दुनिया को पहले से कई बेहतर बना देगा. इसलिए आपको बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस लेना है तो फिर एयरटेल 5G प्लस को अपनाने में देरी ना करें. एयरटेल 5G प्लस में अपग्रेड करना एक आसान प्रक्रिया है क्योंकि अगर आप एयरटेल यूजर हैं तो आपका सिम पहले से ही 5जी-सक्षम है. एयरटेल 5G प्लस की 30 गुना तक की तेज स्पीड के साथ आप भी अपनी गेमिंग को नए शिखर तक पहुंचा सकते हैं. तो, आज ही स्विच करें और एयरटेल 5G प्लस की वाई फाई जैसी स्पीड का ऑन-द-गो अनुभव करें.
नियम व शर्तें जानने के लिए यहां क्लिक करें
Disclaimer: ये आर्टिकल एक पेड फीचर है. एबीपी या एबीपी लाइव यहां व्यक्त किए गए विचारों का समर्थन नहीं करता. हम किसी भी तरह से उक्त लेख में बताए गए विचारों, घोषणाओं के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे.