Airtel 5G services: इस ट्रिक से मौजूदा स्मार्टफोन में एक्टिवेट कर लें 5G, सिम बदलने की भी जरूरत नहीं
Airtel 5G Activation: हम आपको यहां आपके फोन में 5जी सेवा एक्टिवेट करने के स्टेप्स बता रहे हैं. कंपनियों का कहना है कि मौजूद स्मार्टफोन में भी 5जी सर्विस एक्टिवेट करने के ऑप्शन हैं.
![Airtel 5G services: इस ट्रिक से मौजूदा स्मार्टफोन में एक्टिवेट कर लें 5G, सिम बदलने की भी जरूरत नहीं Airtel 5G services How to activate and access 5G on your phone Airtel 5G services: इस ट्रिक से मौजूदा स्मार्टफोन में एक्टिवेट कर लें 5G, सिम बदलने की भी जरूरत नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/02/fee865f48f0ae4a4177512a17ce4c67e1664714887785552_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Airtel 5G services Activation: भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC-2022) में कहा कि भारत में जल्द ही 5G सर्विस शुरू हो जाएंगी. इस समय दो तरह के लोग हैं, पहले वो-जिनके पास पैसा है और वो तुरंत नया 5G स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. दूसरे वो- जो फिलहाल मोबाइल बदलने की स्थिति में नहीं हैं पर 5जी सर्विस यूज करना चाहते हैं. मौजूदा समय में यूज किए जा रहे काफी स्मार्टफोन ऐसे हैं, जिनमें आसानी से 5जी सर्विस एक्टिवेट की जा सकती है. वैसे भी 1 अक्टूबर से एयरटेल की 5G सेवाएं चुनिंदा शहरों में उपलब्ध हो गई है. सर्विस कैसे एक्टिवेट करनी है, इसके स्टेप्स नीचे बताए जा रहे हैं.
इन शहरों में 5G सेवा शुरू
एयरटेल ने वर्तमान में दिल्ली, वाराणसी, बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई, चेन्नई और सिलीगुड़ी में अपनी 5G सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है. हालांकि, कंपनी ने सटीक स्थान या क्षेत्र नहीं बताया है, जहां सेवाएं उपलब्ध होंगी.
अपने स्मार्टफोन पर 5G एक्टिवेट करने के लिए स्टेप्स
- अपने स्मार्टफोन पर सेटिंग ऐप खोलें
- हेड टू कनेक्शंस या मोबाइल नेटवर्क ऑप्शन देखें
- नेटवर्क मोड पर टैप करें और 5G/4G/3G/2G विकल्प चुनें
- एक बार नेटवर्क मोड 5G पर सेट हो जाने के बाद, यदि आप 5G-एक्टिव क्षेत्र में हैं, तो स्मार्टफोन ऑटोमैटिक तरीके से 5G लोगो दिखाना शुरू कर देगा.
- इसके बाद आपका मौजूदा स्मार्टफोन 5G सर्विस में शुरू हो जाएगा
कैसे पता करें कि आपके आसपास 5G सर्विस मिल रही है कि नहीं?
- एयरटेल ने पुष्टि की है कि फोन चलाने वाले लोग 5जी के बारे में पता कर सकते हैं.
- एयरटेल थैंक्स ऐप का उपयोग करके अपने मौजूदा स्मार्टफोन के लिए 5जी कंम्पेटिबिल्टी चेककी जा सकती है.
- अगर आप ऐसे इलाके में रहते हों जहां 5G सेवाएं उपलब्ध हों, तो आप बेहतर रफ्तार के इंटरनेट का फायदा उठा सकते हैं.
सिम बदलने की जरूरत नहीं
इसके अलावा आपके मौजूदा 4G सिम पर ही 5G सेवा शुरू हो जाएगी. इसलिए आपको सिम बदलने की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें-
Google Pixel 7: लॉन्चिंग के साथ ही शुरू हो जाएगी Google Pixel सीरीज की प्री बुकिंग
5G service in India: इंटरनेट के मामले में कितना पीछे है भारत? गांव में कब पहुंचेगा 5G
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)