TRAI Shared New Data : टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने अपनी नई रिपोर्ट पेश की है, जिसके अनुसार, भारत में अप्रैल के महीने में 5.62 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर्स जुड़े हैं. इन नए सब्सक्राइबर्स में रिलायंस जियो और भारती एयरटेल को नए सब्सक्राइबर मिले हैं, जबकि वोडाफोन आइडिया और BSNL के सब्सक्राइबर्स कम हुए हैं. TRAI के अप्रैल के आंकड़ों के अनुसार, रिलायंस जियो को 16.8 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर्स मिले और भारती एयरटेल को 8.1 लाख सब्सक्राइबर्स मिले. इस प्रकार जियो पहले नंबर पर और एयरटेल दूसरे नंबर पर स्थान बनाए हुए है.  इसके अलावा Vi के 15.7 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर्स में कमी हुई. वहीं BSNL ने 3.69 लाख और MTNL 3,147 सब्सक्राइबर्स गवाए.


ये कंपनियां रही फायदे में


TRAI द्वारा गुरुवार को जारी मासिक सब्सक्राइबर्स डेटा के अनुसार, भारत के सबसे बड़े दूरसंचार ऑपरेटर रिलायंस जियो ने अप्रैल में 16.8 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर अपने नाम कर लिए हैं, जिसके बाद अब जियो नंबर एक पर पहुंच चुका है. अब जियो के मोबाइल यूजर्स की संख्या 40.5 करोड़ हो गई है. वहीं भारती एयरटेल भी अप्रैल में फायदे में रही है, एयरटेल कंपनी ने 8.1 लाख नए मोबाइल सब्सक्राइबर्स अपने नाम किए और दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई. आंकड़ों के अनुसार, एयरटेल के मोबाइल कस्टमर्स की संख्या को 36.11 करोड़ तक बढ़ चुकी है.


इन कंपनियों को हुआ नुकसान


आंकड़ों के अनुसार, वोडाफोन आइडिया (VI) ने अपने 15.68 लाख ग्राहक गवा दिए और अप्रैल में कंपनी का बेस घटकर 25.9 करोड़ रह गया. TRAI के नए आंकड़ों से इस बात का खुलासा हुआ कि अप्रैल 2022 के अंत में भारत में कुल वायरलेस ग्राहकों की संख्या बढ़कर 114.3 करोड़ हो चुकी है. वायरलेस सब्सक्रिप्शन की बात करें, तो अप्रैल के अखिर में शहरी इलाकों में वायरलेस सब्सक्रिप्शन घटकर 62.4 करोड़ हो गया, जबकि ग्रामीण इलाको में सब्सक्रिप्शन 51.8 करोड़ तक पहुंच चुका है. ट्राई ने आगे बताया कि शहरी और ग्रामीण वायरलेस सब्सक्रिप्शन की मासिक बढ़ोतरी दर क्रमशः -0.07 प्रतिशत और 0.20 प्रतिशत रही है. जानकारी के लिए बता दें अप्रैल के अंत में कुल ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या बढ़कर 78.87 करोड़ हो चुकी है.


Poco C40 Launch : Poco ने लॉन्च किया 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन


Hyundai Venue facelift VS Vitara Brezza : फेसलिफ्ट और विटारा ब्रेजा में है ज़बरदस्त टक्कर, जानिए आपके लिए कौन है बेहतर