Airtel Recharge Plan: एयरटेल के एक प्लान में बदलाव हुआ है. एयरटेल ने एक प्रीपेड प्लान से OTT प्लेटफॉर्म Amazon prime Video का फ्री सब्सक्रिप्शन रिमूव कर दिया है. इसके साथ ही, अब कंपनी 4 नहीं बल्कि सिर्फ 3 प्लान के साथ प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन दे रही है. इसके अलावा, सस्ते प्लान के लिए जाने वाली सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने भी अपने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है. BSNL ने अपने 499 रुपये वाले प्लान के बेनेफिट में कटौती की है. आइए दोनों के प्लान के बारे में डिटेल में जानते हैं.


BSNL ने वैलिडिटी में की कटौती


BSNL अपने 499 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ पहले 90 दिन तक की वैलिडिटी देती थी, लेकिन अब इस प्लान में 10 दिन की वैलिडिटी घटा दी गई है. अब यह प्लान कंपनी की वेबसाइट पर सिर्फ 80 दिन तक की वैलिडिटी के साथ ही लिस्ट है. 499 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को अब 80 दिन तक की वैलिडिटी के साथ डेली 2GB डेटा मिल रहा है. इसमें डेली डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40 Kbps ho जाती है. डेटा के अलावा, प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस, PRBT, ZING और ओटीटी के रूप में EROS NOW का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है.


Airtel के इस प्लान में नहीं मिलेगी यह सुविधा


BSNL के साथ एयरटेल ने भी अपने यूजर्स को झटका दिया है. एयरटेल के 2,999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में पहले 2GB डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री SMS की सुविधा दी जाती थी. इसके साथ ही, प्लान में Wynk Music, 30 दिन के लिए Amazon Prime Mobile Edition और फ्री Hello Tunes की सुविधा भी मिलती थी. अब खबर है कि एयरटेल ने इस प्लान से प्राइम वीडियो का फ्री एक्सेस रिमूव कर दिया है. हालांकि, बाकी सभी बेनिफिट अभी भी ज्यों के त्यों ही हैं. बता दें, एयरटेल का यह प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अब यह प्लान बिना प्राइम सब्सक्रिप्शन के लिस्ट कर दिया गया है. इससे पहले कंपनी ने Disney+ Hotstar के सब्सक्रिप्शन वाले भी कुछ रीचार्ज प्लान को रिमूव किया है.


यह भी पढ़ें


काम हुआ आसान! अब Paytm से ऐसे देखें लाइव ट्रेन और PNR स्टेटस, यहां जाने इसका पूरा प्रोसेस