Airtel Penalty notice: टेलीकॉम जगत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी एयरटेल पर DOT यानि डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन ने 3 लाख रुपयों से ज्यादा का जुर्माना लगाया है. दरअसल, कंपनी ने सब्सक्राइबर वेरिफिकेशन के नियमों का उल्लंघन किया है जिसके चलते ये नोटिस भेजा गया है. एयरटेल ने BSE को बताया कि उसे 8 जनवरी 2024 को DOT की तरफ से बिहार LSA को लेकर एक नोटिस मिला है जिसमें कंपनी पर 3, 57,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.


नोटिस के बारे में डिटेल्स देते हुए एयरटेल ने कहा कि DOT ने सितंबर 2023 में एक ऑडिट के दौरान सैंपल कस्टमर ऐप्लिकेशन फॉर्म देखा था जिसमें लाइसेंस समझौते के तहत ग्राहक सत्यापन मानदंडों से संबंधित नियमों और शर्तों का उल्लंघन किया गया था. इसी के बदले ये एक्शन लिया गया है.


पिछले साल अक्टूबर में इतने बड़े एयरटेल के ग्राहक 


TRAI की ओर से अक्टूबर 2023 के लिए जारी किए गए डेटा के मुताबिक, भारतीय एयरटेल के ग्राहकों की संख्या में अक्टूबर में 3.52 लाख का इजाफा हुआ है. इससे सुनील मित्तल की अगुवाई वाली एयरटेल के ग्राहकों की कुल संख्या 37.81 करोड़ हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के सबसे बड़े दूरसंचार संचालक, रिलायंस जियो ने अक्टूबर 2023 में 31.59 लाख मोबाइल यूजर्स जोड़े जिसके बाद कंपनी के कुल ग्राहकों की संख्या बढ़कर 45.23 करोड़ हो गई है. इससे पहले यानि सितंबर महीने में Jio के 44.92 करोड़ ग्राहक थे.


एक तरफ जहां जियो और एयरटेल का यूजरबेस बढ़ रहा हैं तो दूसरी तरह देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी VI को लगातार यूजरबेस में नुकसान हो रहा है. अक्टूबर में कंपनी ने 20.44 लाख वायरलेस ग्राहक खो दिये. अब कंपनी के ग्राहक की संख्या कम होकर 22.54 करोड़ रह गई है. वोडाफोन आइडिया को लगातार पिछले कई सालों से यूजरबेस के मामले में नुकसान हो रहा है. इसकी एक बड़ी वजह 5G को अभी तक रोलऑउट न करना भी है. 


यह भी पढ़ें:


14 जनवरी से शुरू होगी इस ई-कॉमर्स वेबसाइट पर साल की पहली सेल, इन 5 शानदार स्मार्टफोन पर मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट