Airtel, Jio और Vi के 199 रुपये वाले प्लान, जानिए किसका प्लान है सबसे फायदेमंद?
एयरटेल, जियो और वोडाफोन आपको 199 रुपए वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और दूसरे कई फायदे दे रहे हैं. आइये जानते हैं तीनों कंपनियों के प्लान में से आपके लिए कौन सा प्लान बेहतर रहेगा.
अगर आप प्रीपेड यूजर हैं और आप कम कीमत में एक शानदार प्लान खरीदना चाहते हैं तो हम आपको आज 199 रुपए वाले प्री-पेड प्लान के बारे में बता रहे हैं. Jio, Airtel और Vi आपको अलग अलग प्रीपेड प्लान ऑफर कर रहे हैं. इन प्लान में आपको डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और कई दूसरे फायदे मिल रहे हैं. आइये जानते हैं इन तीनों कंपनियों के प्लान में से किसका प्लान आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा.
Jio का 199 वाला प्लान- अगर आप जियो का प्लान खरीदना चाहते हैं तो 199 रुपये वाले प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिल रही है. इस प्लान में यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा दिया जाता है. यानि 28 दिन तक कुल 42GB डेटा मिलेगा. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100SMS की सुविधा भी दी जा रही है. अगर आप ये प्लान खरीदते हैं तो आपको JioTv, JoCinema और JioNews ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.
Airtel का 199 वाला प्लान- एयरटेल के इस प्लान में आपको 24 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. 199 रुपए वाले इस प्लान में यूजर्स को रोज 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा और डेली 100SMS भी दिए जा रहे हैं. इसके साथ ही आपको प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का 30 दिन का फ्री ट्रायल, फ्री विंक म्यूजिक, फ्री हेलोट्यून्स और एयरटेल एक्सट्रीम का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.
Vi का 199 वाला प्लान- वोडाफोन के इस प्लान में आपको 24 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. आपको इस प्लान के तहत डेली 1GB डेटा मिलेगा. इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100SMS की सुविधा भी मिल रही है. इस प्लान में यूजर्स को Vi मूवीज एंड TV बेसिक का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.