नई दिल्ली: Airtel, Jio और Vodafone ने अपने ग्राहकों के लिए कुछ खास प्रीपेड प्लान्स पेश किए हैं. ये सभी कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए बेस्ट फीचर्स ऑफर करने में लगी हैं. यहां हम आपको इन तीनों कंपनियों के लिए 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले बेस्ट प्रीपेड प्लान्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं.


Airtel का 598 रुपये का प्लान


Airtel के 598 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है, इस प्लान में  रोजाना 1.5 जीबी डाटा मिलता है जोकि कुल 142 जीबी डाटा है. इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स की सुविधा भी फ्री रहती है.  इसके अलावा इसमें रोजाना 100SMS फ्री मिलते हैं.


Airtel का 698 रुपये का प्लान


Airtel के 698 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है.  इस पैक में भी 598 रुपये प्लान की सभी सुविधाएं मिलती हैं. लेकिन इसमें डाटा ज्यादा मिलता है. इसमें ग्राहकों को रोजाना 2 जीबी डाटा मिलता है. जोकि पूरे पैक के हिसाब से 168 जीबी डाटा बनता है.


Jio का 399 रुपये का प्लान


399 रुपये की कीमत वाले Jio के इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है. इस प्लान में रोजाना 2जीबी डाटा मिलता है, जोकि कुल  168 जीबी डाटा रहता है.इसके अलावा जियो-टू-जियो अनलिमिटेड और जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 1000 मिनट (FUP) मिलते हैं. साथ ही रोजाना 100 एसएमएस भी  फ्री मिलते हैं. इस प्लान के साथ जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है.


Vodafone का 699 रुपये का वाला


Vodafone के इस  प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है.  इसकी कीमत  699 रुपये है. इस प्लान में रोजाना 2 जीबी डाटा फ्री मिलता है यानी कुल डाटा  168 जीबी रहता है. इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त कॉलिंग की सुविधा है. साथ रोजाना 100 एसएमएस भी फ्री मिलते हैं. इस प्लान के साथ 499 रुपये की कीमत वाला वोडाफोन प्ले और 999 रुपये की कीमत वाला ZEE5 सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलता है.


यह भी पढ़ें 



रिलायंस जियोमीट वीडियो कॉलिंग एप हुआ लॉन्च, इस तरह से करता है काम