नई दिल्ली: हर महीने रिचार्ज से से बचना चाहते हैं तो यहां हम आपके लिए Jio, Vodafone और Airtel के तीन ऐसे अलग-अलग प्लांस के बारे में बता रहे हैं जो 84 दिन की वेलिडिटी के साथ आते हैं साथ ही इसमें कई ऑफर्स भी मिल रहे हैं. आइये जानते हैं.
Jio का 84 दिन की वेलिडिटी वाला प्लान
Jio के 599 रुपये वाले प्लान में रोजाना 2GB डेटा ऑफर किया जा रहा है. यह प्लान 84 दिन की वेलिडिटी के साथ आता है. ग्राहकों के लिए इस प्लान में Jio नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है, जबकि अन्य नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए इस प्लान में 3000 मिनट्स मिल जाते हैं. इसके अलावा इस प्लान में रोजाना 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं. साथ ही Jio ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल जाता है.
vodafone का 84 दिन की वेलिडिटी वाला प्लान
84 दिन की वेलिडिटी के साथ वोडाफोन का के खास प्लान इस मार्केट में मौजूद है जिसकी कीमत 699 रुपए है. वोडाफोन ने इस प्लान को डबल डेटा ऑफर नाम दिया है. इस प्लान के मुताबिक वोडाफोन के प्रीपेड ग्राहको 2+2 यानी 4 GB डेटा रोजाना मिलेगा. इसके साथ किसी भी नेटवर्क पर बात करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS रोजाना फ्री मिल रहे हैं. इस प्लान के साथ जी5 का सब्क्रिप्शन भी मुफ्त में मिल रहा है.
Airtel का 84 दिन की वेलिडिटी वाला प्लान
Airtel के पास भी इस समय 84 दिनों की वेलिडिट वाला एक खास प्लान मौजूद है जिसकी कीमत 598 रुपये है. इस प्लान के तहत ग्राहकों को रोजाना 2GB डेटा मिलेगा. इतना ही नहीं इसके प्लान में रोजाना 100 SMS रोजाना फ्री मिल रहे हैं. वहीं कॉलिंग की बात करें तो Airtel इस प्लान के साथ देश के किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा दे रहा है.
यह भी पढ़ें
PUBG MOBILE: मिल रहा है 50 लाख रुपये जीतने का शानदार मौका, रजिस्ट्रेशन हो चुका है शुरू