रोजाना 1.5 GB डेटा के साथ आने वाले ये हैं बेस्ट प्लान्स, जानें कौन सा है वैल्यू फॉर मनी
अगर आप रोजाना 1.5 GB डेटा और लॉन्ग टर्म प्लान के बारे में विचार कर रहे हैं तो यहां हम आपको तीन सबसे खास प्लान्स के बारे में बता रहे हैं.
![रोजाना 1.5 GB डेटा के साथ आने वाले ये हैं बेस्ट प्लान्स, जानें कौन सा है वैल्यू फॉर मनी Airtel jio and Vodafone daily best long term pre paid recharge plans रोजाना 1.5 GB डेटा के साथ आने वाले ये हैं बेस्ट प्लान्स, जानें कौन सा है वैल्यू फॉर मनी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/26202146/data-pack.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: रोजाना 1.5GB डेटा प्लान इस समय काफी पॉपुलर है. औसतन एक दिन यूजर 1GB से 2 GB तक ही डेटा इस्तेमाल कर पाता है. एक रिपोर्ट में इस बार का भी दावा किया गया है कि लोग ब्रॉडबैंड के बजाय मोबाइल का डेटा ज्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं. ऐसे में यहां हम आपको Airtel, Reliance Jio और Vodafone के कुछ खास प्लान्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिनमें 1.5GB डेली डेटा मिलता है, साथ ही इसमें लंबी अवधि भी मिलती हैं.
Airtel 1.5GB डेली डेटा प्लान
Airtel के 1.5GB डेटा प्लान की कीमत 2398 रुपये, यह एक लॉन्ग टर्म प्लान प्रदान, यानी इसकी वैलिडिटी 365 दिनों की है. इसमें रोजाना 100SMS की सुविधा भी मिलती है. इस प्लान के साथ यूजर्स को ZEE5 Premium और Wynk Music का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को ZEE5 Premium और Wynk Music का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. जो लोग विडियो देखना पसंद करते हैं उनके लिए Airtel बेस्ट माना जाता है.
Reliance Jio 1.5GB डेली डेटा प्लान
Jio ने पास भी 1.5GB रोजाना डेटा वाला प्लान है, इस प्लान की कीमत 2121 रुपये है. लेकिन इस प्लान में 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसके अलावा इसमें रोजाना 100SMS की सुविधा भी मिलती है. इतना ही नहीं Jio से Jio नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग और 12 हजार एफयूपी मिनट्स मिलते हैं, जिसकी मदद से नॉन Jio नेटवर्क पर कॉलिंग की जा सकती है. इस प्लान में Jio के सभी एप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है.
Vodafone 1.5GB डेली डेटा प्लान
Vodafone के रोजाना 1.5GB डेटा प्लान की कीमत 2399 रुपये है यह एक लॉन्गटर्म प्लान है, जिसकी वैलिडिटी 365 दिनों की है. इसमें रोजाना 100SMS की सुविधा भी मिलती है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. इस प्लान के साथ कंपनी Vodafone play और ZEE5 Premium का सब्सक्रिप्शन मिलता है.इन तीनों प्लान्स में से सबसे किफायती प्लान Airtel का है. इसमें फीचर्स भी ज्यादा मिल रहे हैं और यह पूरे साल के लिए बेस्ट ऑप्शन है.
यह भी पढ़ें
48MP कैमरा सेटअप के साथ आते हैं ये लेटेस्ट स्मार्टफोन्स, फोटोग्राफी के लिए बन सकते हैं आपकी पसंद
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)