Jio, Airtel और Vodafone Idea के वो दमदार रिचार्ज प्लांस, जिनमें मिलते हैं ओटीटी के फ्री सब्सक्रिप्शन
Recharge Plans: Jio, Airtel और Vodafone-idea में आपको कई ऐसे खिफायती रिचार्ज प्लान मिलते हैं, जिनमें कई मुफ्त बेनिफिट्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इन रिचार्ज प्लांस के बारे में...
![Jio, Airtel और Vodafone Idea के वो दमदार रिचार्ज प्लांस, जिनमें मिलते हैं ओटीटी के फ्री सब्सक्रिप्शन Airtel jio vi best budget plan with free subscription know here Jio, Airtel और Vodafone Idea के वो दमदार रिचार्ज प्लांस, जिनमें मिलते हैं ओटीटी के फ्री सब्सक्रिप्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/11/501d47ba4eb0958522a4af71437ba64b1670730744712460_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prepaid Recharge Plans: जानी मानी टेलीकॉम कंपनियां Jio, Airtel और Vi ने यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए उनके लिए अलग-अलग रेंज के रिचार्ज प्लान्स पेश किए हैं. लेकिन, अगर बात बजट प्रीपेड प्लान्स की करें तो यूजर्स को ज्यादा विकल्प नहीं मिल पाते हैं. हालांकि, तीनों कंपनियों के पोर्टफोलियो में कई ऐसे किफायती रिचार्ज प्लान भी हैं, जिनमें प्रतिदिन 2GB डेटा के साथ कुछ प्रीमियम ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है. आज इस खबर में हम आपको उन्ही रिचार्ज प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
1. Jio Recharge Plans
249 रुपये वाला प्लान
इस रिचार्ज प्लान में आपको रोजाना 2GB डेटा (कुल 46GB डेटा) और 100SMS मिलते हैं. साथ ही इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जाती है. इसके अलावा, इस प्लान में आपको जियो टीवी, सिनेमा, क्लाउड और सिक्योरिटी का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. इस प्लान की वैधता 23 दिन की है.
299 रुपये वाला प्लान
जियो के इस प्लान में यूजर्स को रोज 2GB डेटा (कुल 56GB डेटा) के साथ 100SMS देता है. इसमें आपको जियो टीवी, क्लाउड, सिनेमा और सिक्योरिटी जैसे प्रीमियम ऐप के एक्सेस के साथ- साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है. यह प्लान केवल 28 दिनों के लिए ही वैध होता है.
2. Airtel Recharge Plans
319 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
एयरटेल का यह प्रीपेड प्लान एक महीने की समय सीमा के साथ आता है. जिसमें यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 100SMS और 2GB डेटा मिलता है. इसके अलावा इसमें आपको फ्री हेलो ट्यून और विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है. साथ ही इस प्लान में Apollo 24/7 की मेंबरशिप भी फ्री में मिलती है.
359 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
इस रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 2GB डेटा के साथ 100SMS दिए जाते हैं. साथ ही इसमें विंक म्यूजिक, फ्री हेलो ट्यून और Apollo 24/7 की मेंबरशिप जैसे बेनेफिट्स मुफ्त में मिल जाते हैं. इस पैक की वैलिडिटी कुल 28 दिन की है.
3. Vi Prepaid Plans
319 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
वोडाफोन-आइडिया के इस प्रीपेड पैक में रोज 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जाती है. अन्य बेनेफिट्स में इस प्लान में आपको प्रतिदिन 100SMS के साथ Binge All Night, Weekend data rollover, वीआई मूवी और लाइव टीवी जैसे बेनेफिट्स मिलते हैं. इस प्लान की वैधता एक महीने की होती है.
499 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
VI के इस प्रीपेड प्लान में आपको Disney Plus Hotstar की सब्सक्रिप्शन के साथ बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर, वीआई मूवी और लाइव टीवी का एक्सेस मुफ्त मिलता है. इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसके अलावा प्रतिदिन 2GB डेटा भी मिलता है. इस प्लान की वैधता 28 दिन की है.
यह भी पढ़ें -
Twitter Account Deletion: 150 करोड़ अकाउंट ट्विटर से क्यों कर दिए जायेंगे डिलीट? जानें वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)