Airtel Vs Jio Vs Vi: ये हैं 84 दिन की वेलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग वाले प्लान, साथ में ये भी फ्री
Prepaid Recharge Plan: यहां बताए गए प्लान्स की शुरूआती कीमत 455 रुपये है. जो कि 1199 रुपये तक जाती है.
![Airtel Vs Jio Vs Vi: ये हैं 84 दिन की वेलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग वाले प्लान, साथ में ये भी फ्री Airtel Jio Vi prepaid plan with 84 days validity unlimited calling SMS amazon prime and disney+ hotstar Airtel Vs Jio Vs Vi: ये हैं 84 दिन की वेलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग वाले प्लान, साथ में ये भी फ्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/18/6da46737b38ef4882bc5c483786f7153_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Airtel Jio Vi Prepaid Recharge Plan: जियो एयरटेल वीआई का लंबी वैलिडिटी वाला प्रीपेड प्लान लेने की सोच रहे हैं तो हम यहां आपको बता रहे हैं कि तीनों कंपनियों में 84 दिन की वैधता अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस के साथ प्लान की कीमत और दूसरे फायदे क्या हैं.
Airte Rs. 455 Plan: इस प्रीपेड प्लान में 6GB डेटा मिल रहा है और इसकी वैधता 84 दिन की है। इसके साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉल और 900 एसएमएस भी मिल रहे हैं. इस प्लान में दूसरे फायदे भी शामिल हैं जिसमें अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन, अपोलो 24 / 7 सर्कल, फ्री ऑनलाइन कोर्स, फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक, फ्री हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक।
एयरटेल के पास 84 दिनों की वैधता वाले और प्रीपेड प्लान भी हैं जो 719 रुपये और 839 रुपये में आते हैं। 719 रुपये और 839 रुपये के प्लान क्रमशः 1.5GB और 2GB डेटा रोजाना मिलता है। सभी प्लान अनलिमिटेड कॉल और रोजाना 100 एसएमएस के साथ आते हैं।
Jio: जियो की बात करें तो इसका सबसे सस्ता प्लान 666 रुपये का है इसमें 84 दिन की वैधता के साथ रोजाना 1.5GB डेटा दिया जा रहा है. इसके बाद 719 रुपये के प्लान में रोजाना 2GB डेटा दिया जा रहा है. इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 300 एसएमएस की सुविधा भी दी जा रही है. वहीं 1199 रुपये के प्लान में 84 दिन की वैधता के साथ रोजाना 3GB डेटा दिया जा रहा है.
Vi Rs 459 prepaid plan: वीआई के 459 रुपये के प्लान में 6GB डेटा दिया जा रहा है. इसके साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. इसकी वैधता 84 दिन की है. इसके अलावा एसएमएस भी दिए जा रहे हैं.
Vi के901 रुपये के प्लान में रोजाना 3GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. 719 रुपये के प्लान में रोजाना 1.5GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. वहीं 839 रुपये के प्लान में रोजाना 2GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. इन सभी प्लान्स की वैधता 84 दिन की है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)