Unlimited Calling Recharhe Plan: भारतीय टेलिकॉम ऑपरेटर एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने पिछले महीने के आखिर में अपने प्रीपेड प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की। अब नई कीमतों के प्रभावी होने के साथ, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने नए प्लान्स की घोषणा करना शुरू कर दिया है। यहां उन सभी प्रीपेड प्लान्स पर एक नजर है डाल रहे हैं जिनमें रोजाना 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है. इसके अलावा एसएमएस भी मिल रहे हैं। तो, आपको इस लिस्ट में टॉक टाइम प्लान और डेटा बूस्टर प्लान नहीं मिलेंगे।
Airtel
एयरटेल के 599 रुपये के प्लान में रोजाना 3GB डेटा दिया जा रहा है. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना करने के लिए 100SMS दिए जा रहे हैं. इस प्लान में यूजर्स को Disney+ Hotstar भी दिया जा रहा है. इसकी वैधता 28 दिन की है. इसके अलावा एयरटेल के 699 रुपये के प्लान में रोजाना 3GB डेटा दिया जा रहा है. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना करने के लिए 100SMS दिए जा रहे हैं. इस प्लान में यूजर्स को Amazon Prime फ्री दिया जा रहा है. इसकी वैधता 56 दिन की है.
Jio
जियो के 419 रुपये के प्लान में रोजाना 3GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. इसकी वैधता 28 दिन है। वहीं 601 रुपये में रोजाना 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 6GB डेटा और डिज्नी हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है. इसकी वैधता 28 दिन की है. जियो के 1199 रुपये के प्लान में रोजाना 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 84 दिन की वैधता मिल रही है. जियो के 4199 रुपये के प्लान में 365 दिन की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 3GB डेटा मिल रहा है.
Vodafone Idea
वोडाफोन आइडिया के 475 रुपये के प्लान में रोजाना 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है. इसकी वैधता 28 दिन की है. वहीं वीआई के 501 रुपये के प्लान में रोजाना 3GB डेटा के साथ अनलिमिटेडट कॉलिंग और Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है. इसकी वैधता भी 28 दिन की है. कंपनी के 699 रुपये के प्लान में 56 दिन की वैधता के साथ अनलिमडिट कॉलिंग और रोजाना 3GB डेटा की सुविधा दी जा रही है. इसकी वैधता 56 दिन की है. कंपनी के 901 रुपये के प्लान में अनलिमडिट कॉलिंग और रोजाना 3GB डेटा के साथ Disney+ Hotstar फ्री दिया जा रहा है. इसकी वैधता 70 दिन की है.