5G Services: एयरटेल, जियो, और वोडाफोन-आईडिया (Vodafone-Idea) अपनी 5G सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं. पिछले कई दिनों से सामने आ रही रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि टेलीकॉम कंपनियां 5G सर्विस शुरू होने के बाद टैरिफ बढ़ा सकती हैं. चूंकि Airtel के CEO गोपाल विट्टल ने इस बात के संकेत भी दिए थे. वहीं, एक इन्वेस्टर रिसर्च फर्म की रिपोर्ट यह कहती है कि Jio भी अपने 5G प्लान की दरें 4G के मुकाबले 20 फीसदी तक बढ़ा सकता है. हालांकि, अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जो टेलीकॉम यूजर्स के लिए खुशी की खबर लेकर आई है.


विदेशी ब्रॉक्रेज फर्म जेफरीज (Jefferies) और ET Telecom की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में टेलीकॉम कंपनियां अपने 5G के प्लान की दरें 4G की तरह रखना चाहती हैं, यानी टेलीकॉम कंपनियों के ARPU (एवरेज रिवेन्यू प्रति यूजर) में फिलहाल कोई वृद्धि संभव नहीं है. रिसर्च फर्म कहती है कि जब दक्षिण कोरिया और चीन में 5G सर्विस लॉन्च हुई थी तब वहां की टेलीकॉम कंपनियों ने भी 5G के टैरिफ आकर्षक रखे थे, जिसके कारण इन दोनों देशों में 5G का पेनिट्रेशन क्रमशः 33 और 55 प्रतिशत पहुंच गया है.


चीन और दक्षिण कोरिया का दिया उदाहरण


विदेशी ब्रॉक्रेज फर्म Jefferies का कहना है कि चीनी टेलीकॉम कंपनियों ने जहां प्रति GB डेटा की दरें कम रखी, वहीं दक्षिण कोरियाई कंपनियों ने डेटा के साथ अनलिमिटेड प्लान ऑफर किए, जिससे 5G सर्विस की तरफ यूजर्स आकर्षित हो सके. ब्रोक्रेज फर्म ने यह चेतावनी भी दी है कि इन दोनों देशों में जहां एक तरफ 5G यूजर्स की संख्यां में बढ़ोतरी हुई है, टेलीकॉम कंपनियों का ARPU (एवरेज रिवेन्यू प्रति यूजर) ज्यादा डेटा यूज के बाद भी नहीं बढ़ा. रिसर्च फर्म ने ग्लोबल एक्सपीरियंस के आधार पर कहा कि सिर्फ 5G के आधार पर भारत में ARPU नहीं बढ़ेंगे, बल्कि टेलीकॉम कंपनियों को 4G और 5G दोनों के टैरिफ बढ़ाने होंगे, जोकि मुश्किल है.


Airtel का ARPU है सबसे ज्यादा 


नवंबर 2021 में सभी टैलीकॉम कंपनियों ने अपने ARPU में बढ़ोतरी की थी. इस समय Airtel का ARPU 183 रुपये (सबसे ज्यादा) है. वहीं, Jio और Vi का APRU क्रमशः 176 और 128 रुपये है. रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस जियो ने अपने 5G नेटवर्क के इंफ्रास्ट्रक्चर पर 2 लाख करोड़ रुपये का खर्चा किया है. कंपनी दिवाली से देश के चार महानगरों में 5G सर्विस चालू करने वाली है. वहीं, अगले साल दिसंबर तक देश के अन्य भागों में भी यह सर्विस रोल आउट हो जायेगी. Airtel ने भी अपने 5G नेटवर्क के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए करोड़ों रुपयों का खर्चा किया है. एयरटेल (Airtel) भी अगले महीने अपनी 5G सर्विस को देश के कईं बड़े शहरों में शुरू करेगी. एयरटेल का लक्ष्य मार्च 2024 तक पूरे देश में 5G सर्विस रोल आउट करने का है.


Vi की 5G सर्विस में हो सकती है देरी 


देश की तीसरी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी Vi (Vodafone-idea) ने भी 5G की टेस्टिंग पूरी की है और स्पेक्ट्रम खरीदे हैं. हालांकि, वोडाफोन-आइडिया (Vi) को 5G इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए फंड की जरूरत है. ऐसे में Vi को अपनी 5G सर्विस रोल आउट करने में एयरटेल और जियो के मुकाबले ज्यादा समय लग सकता है. हालांकि, कंपनी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे बड़े शहरों में 5G सर्विस शुरू कर सकती है.


Fake News फैलाने वाले इतने नकली अकाउंट्स को Facebook ने किया ब्लॉक, जानें डिटेल्स


Instagram अकाउंट हैक हो जाने पर ऐसे करें रिपोर्ट, यहां जानें अकाउंट रिकवर करने का तरीका