Airtel launched 5G service: टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल की 5G सेवाएं रविवार से देश में शुरू हो गई है. एयरटेल ने 5जी सेवाएं दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, बैंगलोर समेत आठ शहरों में शुरू की हैं. इसके एयरटेल का कहना है कि मार्च 2023 तक देश भर के कई शहरों में और मार्च 2024 तक पूरे भारत में 5जी सेवाएं शुरू करेगी.
इसके साथ ही भारती एयरटेल देश में 5जी सेवा शुरू करने वाली पहली कंपनी बन गई है. कंपनी के सीईओ सुनील मित्तल ने कहा कि एयरटेल मार्च 2023 तक देश भर के कई शहरों में और मार्च 2024 तक पूरे भारत में 5जी सेवाएं शुरू करेगी. दूरसंचार विभाग के अनुसार, 5G तकनीक से 4G की तुलना में दस गुना बेहतर डाउनलोड स्पीड मिलेगी. पहले चरण में Airtel 5G अब आठ शहरों में उपलब्ध है, जिनमें दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, नागपुर और सिलीगुड़ी शामिल हैं.
कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, एयरटेल 5जी सेवाएं मौजूदा 4जी दरों पर उपलब्ध होंगी और 5जी के लिए नई टैरिफ योजना की घोषणा कुछ समय बाद की जाएगी. 5जी सेवाएं चेन्नई, हैदराबाद, नागपुर और सिलीगुड़ी में भी शुरू की जा रही हैं. भारती एयरटेल के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी रणदीप सिंह ने कहा कि कंपनी का बैकएंड इंफ्रास्ट्रक्चर 5जी के लिए तैयार है.
नहीं बदलना पडेगा 4जी सिम
उन्होंने आगे कहा, लोगों को सेवा का उपयोग करने के लिए 5G फोन की आवश्यकता है, जिसे आज लॉन्च किया जा रहा है. उन्हें अपने मौजूदा 4G सिम को बदलने की आवश्यकता नहीं होगी. बता दें कि सुनील मित्तल की अगुवाई वाली फर्म ने हाल ही में 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 3300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज़ बैंड में 19,867.8 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम हासिल किया. भारती एयरटेल ने हाल ही में समाप्त हुई नीलामी में ₹43,084 करोड़ के स्पेक्ट्रम का अधिग्रहण किया है.
ये भी पढ़ें-
Google Pixel 7: लॉन्चिंग के साथ ही शुरू हो जाएगी Google Pixel सीरीज की प्री बुकिंग
5G Cloud Gaming Service: भारत में 5G क्लाउड गेमिंग सर्विस लॉन्च करेगा वोडाफोन-आइडिया