Jio की तरह Airtel ने भी लॉन्च किए तीन 5G डेटा बूस्टर प्लान्स, जानें दोनों कंपनियों के बेनिफिट्स
Airtel vs Jio 5G Data Booster: जियो के बाद एयरटेल ने भी अपने 3 नए 5जी डेटा बूस्टर प्लान्स को लॉन्च कर दिया है. आइए हम आपको इन तीनों नए प्लान्स के बारे में बताते हैं, और इसकी तुलना जियो से भी करते हैं.
Bharti Airtel: भारती एयरटेल ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमत में भारी बढ़ोतरी करने के बाद कुछ नए डेटा बूस्टर प्लान्स को लॉन्च किया है. ये 5जी डेटा बूस्टर प्लान्स हैं, जिनके लिए ग्राहकों को 51 रुपये से लेकर 151 रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे.
एयरटेल ने 3 डेटा बूस्टर प्लान्स को लॉन्च किया है. आपको याद दिला दें कि जियो ने भी अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमत को बढ़ाने के कुछ दिनों के बाद नए 5जी डेटा बूस्टर प्लान्स को लॉन्च किया था. आइए हम आपको एयरटेल के नए डेटा बूस्टर प्लान्स के बारे में जानकारी देते हैं.
Airtel ने लॉन्च किए 3 डेटा बूस्टर प्लान्स
एयरटेल ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमत को बढ़ाते वक्त ऐलान किया था कि उनके नेटवर्क पर 5जी सर्विस का फायदा वही यूज़र्स उठा पाएंगे, जो कम से कम 2GB डेली डेटा या उससे ज्यादा डेली डेटा वाला प्लान खरीदे हैं. अगर यूज़र्स इस लिमिट से कम डेली डेटा वाला प्लान खरीदा होगा, तो उन्हें 5जी सर्विस की सुविधा नहीं मिलेगी.
अब एयरटेल ने 5जी डेटा बूस्टर प्लान्स लॉन्च करके ऐसे यूज़र्स की परेशानियों को दूर कर दिया है, जो 2जीबी डेली डेटा से कम डेटा वाला रिचार्ज कराते हैं, लेकिन फिर भी 5जी सर्विस का इस्तेमाल करना चाहते हैं. एयरटेल के इन नए डेटा बूस्टर प्लान की मदद से 1GB डेली डेटा या 1.5GB डेली डेटा प्लान का रिचार्ज कराने वाले यूज़र्स भी अतिरिक्त 51, 101 या 151 रुपये का 5जी डेटा बूस्टर प्लान रिचार्ज कराकर 5जी सर्विस का फायदा उठा पाएंगे.
इतना ही नहीं एयरटेल अपने यूज़र्स को इन 5जी डेटा बूस्टर प्लान्स के साथ अतिरिक्त 4जी डेटा भी दे रही है. यूज़र्स को 51 रुपये वाले प्लान के साथ 3GB अतिरिक्त 4G डेटा, 101 रुपये वाले प्लान के साथ 6GB अतिरिक्त 4G डेटा और 151 रुपये वाले प्लान के साथ 9GB अतिरिक्त 4G डेटा मिलेगा. इन अतिरिक्त डेटा और 5जी डेटा बूस्टर प्लान की वैधता यूज़र्स के मौजूदा प्लान की वैधता तक ही रहेगी.
जियो के डेटा बूस्टर प्लान्स
जियो ने भी कुछ हफ्ते पहले अपने तीन नए 5जी डेटा बूस्टर प्लान्स को लॉन्च किए थे. उन तीनों प्लान्स की कीमत भी 51, 101 और 151 रुपये है. हालांकि, जियो के इन प्लान्स की कंडीशन थोड़ी अलग है.
जियो का 51 रुपये वाला डेटा बूस्टर प्लान: 1.5GB डेली डेटा वाला प्लान यूज़ करने वाले यूज़र्स 51 रुपये का डेटा बूस्टर प्लान ले सकते हैं, जिसमें उन्हें डेली 5G डेटा के साथ 3GB अतिरिक्त 4G डेटा मिलता है.
जियो का 101 रुपये वाला डेटा बूस्टर प्लान: 1.5GB प्रति दिन या 1GB प्रति दिन डेटा प्लान यूज़ करने वाले यूज़र्स 101 रुपये का डेटा बूस्टर प्लान ले सकते हैं, जिसमें उन्हें डेली 5G डेटा के साथ 6GB अतिरिक्त 4G डेटा मिलता है.
जियो का 151 रुपये वाला डेटा बूस्टर प्लान: 1.5GB प्रति दिन या 1GB प्रति दिन डेटा प्लान यूज़ करने वाले यूज़र्स 151 रुपये का डेटा बूस्टर प्लान ले सकते हैं, जिसमें उन्हें डेली 5G डेटा के साथ 9GB अतिरिक्त 4G डेटा मिलता है.