टेलीकॉम रेगूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारतीय टेलीकॉम बाजार ने मई में एक दिलचस्प तस्वीर पेश की, जिसमें भारती एयरटेल (Airtel )46.13 लाख मोबाइल सर्विस कस्टमर्स गंवा दिए. वहीं इसकी कंपीटीटर रिलायंस जियो (Reliance Jio) की संख्या में 35.54 लाख ग्राहकों का इजाफा हुआ है. कुल मिलाकर भारतीय मोबाइल बाजार ने मई में 62.7 लाख यूजर्स की कमी हुई.
Airtel के इतने कस्टमर्स घटे
वहीं इस दौरान जियो ने 35.54 लाख मोबाइल यूजर्स जोड़े, जिसके साथ उसके ग्राहकों की संख्या बढ़कर 43.12 करोड़ हो गई. मई में एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया दोनों को बड़ी संख्या में ग्राहकों का नुकसान हुआ है. TRAI द्वारा मई महीने के लिए जारी आंकड़े के मुताबिक Airtel ने 46.13 लाख मोबाइल यूजर्स खोए और उसके ग्राहकों की संख्या घटकर 34.8 करोड़ हो गई. हाल ही में भारती एयरटेल ने अपने पोस्टपैड प्लांस के दाम बढ़ाए हैं.
Vodafone-Idea को हुआ इतने ग्राहकों का नुकसान
इसके अलावा-वोडाफोन आइडिया के मोबाइल कस्टमर्स की संख्या में 42.8 लाख यूजर्स की कमी आई है. जिसके बाद इसके यूजर्स की संख्या घटकर 27.7 करोड़ हो गई है. भारत के कुल मोबाइल ग्राहकों की संख्या में 62.7 लाख की गिरावट हुई है और इसके साथ देश में कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच मोबाइल फोन सर्विस के कस्टमर्स की संख्या घटकर 117.6 करोड़ हो गई है.
ये भी पढ़ें
Facebook Tips: कहीं आपका डेटा तो फेसबुक से नहीं किया जा रहा शेयर? ऐसे चेक करके लगाएं रोक
Tips: हर कोई नहीं कर पाएगा आपकी Facebook पोस्ट पर कमेंट, बस करना होगा ये काम