आपके पास भी है Airtel का सिमकार्ड तो अब खर्च होंगे ज्यादा रुपये, जानिए लेटेस्ट अपडेट
अगर आप एयरटेल का सिमकार्ड यूज करते हैं तो जल्द आपको मोबाइल रिचार्ज के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. कंपनी 4G प्लान्स की कीमतों में इज़ाफा करने वाली है.
![आपके पास भी है Airtel का सिमकार्ड तो अब खर्च होंगे ज्यादा रुपये, जानिए लेटेस्ट अपडेट Airtel may increase 4G plan prices soon 5G will still remain free on selected plans आपके पास भी है Airtel का सिमकार्ड तो अब खर्च होंगे ज्यादा रुपये, जानिए लेटेस्ट अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/03/b9c9baf826992a8b9255cd33e4d33f921698982717237601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल विट्टल ने कहा कि कंपनी किसी भी वक्त 4G प्लान्स की कीमतों में इज़ाफा कर सकती है. उन्होंने कहा कि एयरटेल 5G को तेजी से रोलऑउट करने की रेस में नहीं है और कंपनी 5G के लिए कोई अतरिक्त चार्ज फिलहाल नहीं लेगी. एयरटेल की तरह जियो भी पिछले दिनों ये बात कह चुकी है कि वह 5G प्लान्स की कीमतों में कोई इज़ाफा नहीं करेगी. यानि ग्राहकों को मौजूदा रेट में हाईस्पीड 5G इंटरनेट मिलता रहेगा.
ET टेलीकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल के मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल विट्टल ने कहा कि कंपनी ने बिना कॉम्पिटिशन की परवाह करते हुए पहले भी एंट्री लेवल प्लान्स की कीमतों में मामूली इज़ाफा किया है. अब जल्द दूसरे प्लान्स के लिए भी इसे लागू किया जा सकता है. फिलहाल ये जानकारी सामने नहीं है कि कंपनी प्लान्स की कीमतों में कितना इज़ाफा करेगी लेकिन ये तय है कि एयरटेल देश में सबसे पहले 4G प्लान्स की कीमतों में बढ़ौतरी करेगी.
जियो की तरह एयरटेल भी स्टैंड अलोन 5G नेटवर्क पर करेगी स्विच
रिलायंस जियो ने अपने 5G नेटवर्क को स्टैंड अलोन टेक्नोलॉजी पर लॉन्च किया है. यानि कंपनी ने इसके लिए 4G नेटवर्क की मदद नहीं ली है. जबकि एयरटेल ने 5G नेटवर्क को नॉन स्टैंड अलोन टेक्नोलॉजी पर लॉन्च किया है और इसके लिए कंपनी ने 4G LTE के EPC (Evolved Packet Core) को 5G टॉवर के न्यू रेडियो (NR) से कनेक्ट किया है. यानि 4G टावर की मदद ली है. ET की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल के मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल विट्टल ने कहा कि कंपनी आवश्यकता और लाभ को देखते हुए स्टैंडअलोन आर्किटेक्चर पर स्विच करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि एयरटेल बाजार और ग्राहकों की जरूरतों से एक कदम आगे रहेगा, लेकिन सबसे बड़े रोलआउट का दावा करने के लिए अनावश्यक पूंजी खर्च नहीं करेगा जैसा दूसरे ऑपरेटर कर रहे हैं.
यह भी पढे़ं:
WhatsApp पर दोस्तों की भेजी लंबी वीडियो को अब आप फटाफट देख पाएंगे, कंपनी ला रही ये फीचर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)