Airtel Prepaid Offers: प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक खास ऑफर पेश किया है. इस ऑफर में यूजर्स को एक्सट्रा बेनिफिट्स मिलने वाला है. बता दें कि एयरटेल से पहले रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपनी 8वीं वर्षगांठ पर यूजर्स को ऑफर देने का फैसाल लिया था. इसके बाद अब एयरटेल ने भी अपने यूजर्स को यह खास ऑफऱ देने का ऐलान कर दिया है.
क्या है ऑफर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एयरटेल अपने तीन प्लान्स के साथ प्रीपेड यूजर्स को ऑफर पेश कर रही है. वहीं यह ऑफर 6 सितंबर से लेकर 11 सितंबर तक के बीच रिचार्ज करवाने वाले यूजर्स को ही दिया जाएगा. यह ऑफर कंपनी के 979, 1029 और 3599 रुपये वाले प्लान्स पर मौजूद है.
979 रुपये वाला प्लान
अभी 979 रुपये वाले एयरटेल के प्रीपेड प्लान में यूजर्स को डेली 2जीबी इंटरनेट डेटा मिलता है. इसके अलावा लोगों को इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 22 से भी ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस एयरटेल एक्सट्रीम पर मिल जाता है. इस प्लान की वेलिडिटी 84 दिनों की है. लेकिन अब नए ऑफर के मुताबिक यूजर्स को 28 दिनों के लिए 10जीबी का डेटा कूपन दिया जाएगा.
1029 रुपये और 3599 रुपये वाला प्लान
1029 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को एयरटेल एक्सट्रीम पर 22+ ओटीटी प्लेटफॉर्म मिलते हैं. इस प्लान में भी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही 100 SMS डेली फ्री मिलते हैं. इस प्लान में भी अब ग्राहकों को 28 दिनों के लिए 10GB का इंटरनेट कूपन फ्री दिया जा रहा है.
3599 रुपये वाले एयरटेल के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में भी यूजर्स को 10जीबी का डेटा 28 दिनों के लिए फ्री में दिया जा रहा है. इस प्लान की वेलिडिटी 365 दिनों की होती है. इस प्लान में यूजर्स को 2GB डेटा प्रति दिन मिलता है. साथ ही लोगों को इसमें डेली 100 फ्री SMS के साथ किसी भी नेटवर्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिल जाती है.
यह भी पढ़ें:
खतरनाक है AI? ChatGPT के पूर्व कर्मचारी ने ओपन लेटर में किया खतरों का खुलासा