Airtel अपने ग्राहकों को दे रहा है 500MB फ्री डेटा, इन प्लान्स के साथ मिलेगा अधिक फायदा
Airtel Prepaid Plans: एयरटेल ने हाल ही में अपने नए प्रीपेड प्लान्स की घोषणा की है. कंपनी ने अपनी टैरिफ दरों को बढ़ा दिया है.
![Airtel अपने ग्राहकों को दे रहा है 500MB फ्री डेटा, इन प्लान्स के साथ मिलेगा अधिक फायदा Airtel prepaid plans 500MB additional Free Data Per Day calls Airtel अपने ग्राहकों को दे रहा है 500MB फ्री डेटा, इन प्लान्स के साथ मिलेगा अधिक फायदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/14/a2ef5d2d7fa952516241dd0dc8d47647_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Airtel Prepaid Plans Offers: एयरटेल ने हाल ही में अपने नए प्रीपेड प्लान्स की घोषणा की है. कंपनी ने अपनी टैरिफ दरों को बढ़ा दिया है. ऐसे में कंपनी के ग्राहकों पर दबाव बढ़ा है लेकिन इस दबाव के बीच कंपनी ने कुछ राहत भी दी है. अपने कुछ चुनिंदा रिचार्ज पैक्स पर कंपनी 500mb डेटा प्रति दिन फ्री दे रही है. यह डेटा, पैक में मिलने वाले डेटा से अलग होगा.
कौन-कौन से प्लान पर मिल रहा है अतिरिक्त डेटा
कंपनी अपने 265 रुपये, 299 रुपये, 719 रुपये और 839 रुपये वाले पैक के साथ यह 500mb अतिरिक्त डेटा फ्री दे रही है. इसे पैक में मिलने वाले डेटा के बाद इस्तेमाल किया जा सकता है. बता दें कि कंपनी सामान्य तौर पर 265 रुपये वाले प्लान में 1GB दैनिक डेटा देती है, जबकि 299 रुपये और 719 रुपये वाले पैक में प्रतिदिन 1.5GB डेटा और 839 रुपये वाले प्लान में 2GB डेली डेटा देती है.
कैसे उठाएं अतिरिक्त डेटा का लाभ?
कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, अतिरिक्त डेटा लाभ के लिए आपको एयरटेल थैंक्स ऐप का इस्तेमाल करना होगा. यह अतिरिक्त डेटा सिर्फ आपके मौजूदा प्लान की वैधता अवधि के दौरान ही उपलब्ध होगा. आपको मौजूदा वैधता अवधि के दौरान डेटा का उपयोग ही करना होगा.
249 वाला प्रीपेड प्लान 299 का हो गया
बता दें कि इससे पहले एयरटेल अपने 249 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ 500MB अतिरिक्त डेटा दे रहा था लेकिन जबसे कंपनी ने अपने टैरिफ की दरें बढ़ाई हैं तब से यह 249 वाला पैक 299 का हो गया है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)