Airtel Prepaid Plans: भारतीय एयरटेल ने पिछले साल देश में 5G नटवर्क लॉन्च कर दिया था. अब तक कंपनी 300 से ज्यादा शहरों में अपना नेटवर्क पहुंचा चुकी है. 4G के मुकाबले 5G नेटवर्क में लोगों को अच्छी इंटनेट स्पीड और बेहतर कॉलिंग एक्सपीरियंस मिलता है. इस साल के अंत तक भारतीय एयरटेल देश के कोने-कोने तक अपना 5G नेटवर्क पहुंचना चाहती है. हाल ही में कंपनी ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स को कुछ प्लान्स के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा एक्सेस करने का लाभ दिया है. ऐसे लोग जो 5G कवरेज एरिया में रहते हैं वे कंपनी के इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.


अगर आप एयरटेल एक सिमकार्ड यूज करते हैं और अपने लिए एक ऐसा प्लान ढूंढ रहे हैं जिसमें आपको डेटा, कॉलिंग और एसएमएस के अलावा OTT का भी बेनिफिट मिले तो यहां हम आपको कुछ प्लांस के बारे में बताने वाले हैं.


इन प्लान्स के साथ फ्री मिलेगा डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन



  • एयरटेल के 499 रुपये के प्लान में आपको 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा, 100 एसएमएस, कॉलिंग के आलावा 3 महीने के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार का मोबाइल वर्जन, Xtream ऐप, Wink म्यूजिक और दूसरे ऐप्स का फायदा मिलता है. अगर आपके एरिया में 5G नेटवर्क नहीं है तो आपको हर दिन 3GB डेटा मिलेगा.

  • कंपनी के 839 रुपये के प्रीपेड प्लान में आपको 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा, 100 एसएमएस, कॉलिंग के आलावा 3 महीने के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार का मोबाइल वर्जन,रिवार्ड्स मिनी ऐप का सब्सक्रिप्शन, Xtream ऐप, Wink म्यूजिक और दूसरे ऐप्स का फायदा मिलता है. अगर आपके एरिया में 5G नेटवर्क नहीं आया है तो आपको हर दिन 2GB डेटा का लाभ मिलेगा.

  • एयरटेल के 3,359 रुपये के प्लान में आपको यही सब सुविधाएं 1 साल के लिए मिलती हैं. अगर आपके एरिया में 5G नेटवर्क नहीं है तो फिर आपको हर दिन 2.5GB डेटा का लाभ एक साल के लिए मिलेगा.


इन प्लान्स के साथ मिलेगा अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन


एयरटेल के 699 रुपये के प्लान में 56 दिन और 999 रुपये के प्लान में 84 दिनों के लिए यूजर्स को डेटा, कॉलिंग, एसएमएस और अमेजन प्राइम (मोबाइल वर्जन) का सब्सक्रिप्शन मिलता है.


VI के प्लान्स में भी मिलता है OTT का लाभ 


वोडाफोन आइडिया के 399 और 499 रुपये के प्लान में ग्राहकों को एक महीने के लिए अमेजन प्राइम का मोबाइल वर्जन फ्री में मिलता है. हालांकि 399 रुपये में आपको हर दिन 2.5GB डेटा मिलता है जबकि 499 रुपये के प्लान में 3GB डेटा का लाभ मिलता है.


यह भी पढ़ें: Apple के CEO चाहते हैं भारत का हर बच्चा सीखे यह लैंग्वेज, खासतौर पर लड़कियां