Airtel Recharge Plan Hike: देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक एयरटेल नें एक बार फिर अपने 3 रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी कर दी है. पिछले महीने जून में कंपनी ने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमतों में 11 से 21 फीसदी तक बढ़ोतरी करने का ऐलान किया था, जोकि 3 जुलाई से लागु हो गई है. लेकिन कंपनी ने एक बार फिर से अपने तीन डेटा पैक को 60 रुपये तक महंगा कर दिया है.
एयरटेल ने अपने जिन तीन रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी की है उनमें 99 रुपये, 181 रुपये और 301 रुपये वाला डेटा पैक शामिल है. कंपनी के इस फैसले के बाद यूजर्स को डबल झटका लगा है क्योंकि कंपनी का 181 रुपये वाला प्लान अब 211 रुपये में मिलेगा.
किन रिचार्ज प्लान पर बढ़े पैसे
बढ़ोतरी के बाद 181 रुपये वाला डेटा पैक 30 रुपये की बढ़ोतरी के साथ अब 211 रुपये में मिलेगा. 30 दिन वाले इस प्लान में यूजर्स को डेली 1जीबी डेटा मिलेगा. कंपनी का ये इकलौता ऐसा प्लान है जो आपको 1GB एक्स्ट्रा डेटा यूज करने के लिए देता है. इसके अलावा जिस रिचार्ज प्लान में 60 रुपये की बढ़ोतरी हुई है वो 301 रुपये वाला प्लान है जोकि अब 361 रुपये का हो गया है.
एयरटेल ने इसी महीने बढ़ाए दाम
मालूम हो कि जियो ने पिछले महीने जहां अपने रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया था, उसके बाद एयरटेल ने भी अपने प्लान्स के प्राइस बढ़ाने का ऐलान किया था. बढ़े हुए दामों की बात करें तो एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान 179 रुपये का था जिसे बढ़ाकर 199 रुपये कर दिया है. इसमें 28 दिन के लिए 2जीबी डेटा डेली मिलेगा. इसके अलावा 84 दिन वाला प्लान अब यूजर्स को 509 रुपये में मिलेगा.
पहले इसका दाम 455 रपये था. वहीं 479 रुपये वाला प्लान अब 579 रुपये में मिलेगा. इसमें आपको 56 दिनों तक डेली 1.5 जीबी डेटा मिलेगा. वहीं 84 दिनों वाला प्लान पहले 719 रुपये का था. जिसे अब बढ़ाकर 859 रुपये कर दिया गया है. अगर हम एक साल वाले प्लान की बात करें तो ये पहले 1799 रुपये का था, लेकिन आज से इसकी कीमत बढ़कर 3599 रुपये हो गई है. इसमें यूजर्स को रोजाना 2जीबी डेटा मिलेगा.
यह भी पढ़ें:-