Airtel Plans: देश में हालही में प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफा किया है. जिसके बाद से ही लोगों में इन कंपनियों के प्रति काफी नाराजगी भी देखी गई है. वहीं एयरटेल (Airtel) ने देश में ग्राहकों को लुभाने के लिए कई तरह के प्लान्स लॉन्च करती रहती है. अब आपको पता ही होगा कि अगर आप अपने सिम में रिचार्ज नहीं करवाते हैं तो आपका सिम बंद हो सकता है. वहीं इसपर इनकमिंग कॉल आना भी बंद हो जाती है.


कई लोगों को शिकायत रहती है कि टेलिकॉम कंपनियां 28 दिनों का प्लान पेश करती हैं जबकि महीना 30 दिनों का होता है. इसी कड़ी में एयरटेल के पास ऐसे तीन प्लान्स मौजूद हैं जो 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं. साथ ही इन प्लान्स की मदद से आपका सिम भी एक्टिव रहेगा. आइए जानते हैं इन प्लान्स के बारे में.


219 रुपये का सबसे सस्ता प्लान


आपको बता दें कि एयरटेल का 30 दिनों के वैलिडिटी के साथ आने वाला सबसे सस्ता प्लान 219 रुपये का है. इस प्लान में यूजर्स को डेटा, कॉलिंग के साथ कई सारे अन्य बेनिफिट्स भी मिल जाते हैं. 219 रुपये वाले प्लान में लोगों को 3GB डेटा, अनलिमिटेड वायस कॉलिंग के साथ 300 SMS भी फ्री मिलता है. साथ ही इस प्लान में 5 रुपये का टॉकटाइम भी मिल जाता है. इसमें लोगों को एयटेल थैंक्स बेनिफिट्स भी मिलते हैं.


355 रुपये का दूसरा प्लान


एयरटेल का दूसरा प्लान 355 रुपये का आता है. इस प्लान में भी लोगों को 30 दिनों की वैलिडिटी मिल जाती है. इस प्लान में एयरटेल लोगों को करीब 25GB डेटा, अनलिमिटेड वायस कॉलिंग के साथ 100SMS प्रति दिन प्रदान करती है. इसके साथ ही इस प्लान में यूजर्स को एक्सट्रा बेनिफिट के रूप में Apollo 24/7 Circle, Wynk Music और फ्री Hellotunes का एक्सेस मिलता है.


589 रुपये का तीसरा प्लान


एयरटेल का 30 दिनों के वैलिडिटी के साथ आने वाला यह तीसरा प्लान है जिसकी कीमत 589 रुपये है. इस प्लान में यूजर्स को 50GB डेटा के साथ अनलिमिटेड वायस कॉलिंग और 300SMS मिलते हैं. इसके अलावा यूजर्स को इसमें फ्री हैलो ट्यून, विंक म्यूजिक और अपोलो 24/7 वाली सुविधाएं भी मिल जाएंगी.


यह भी पढ़ें:


Flipkart पर 12 हजार रुपये से भी कम में मिल रहा है HP का लैपटॉप, गजब की है ये डील