हर महीने रिचार्ज का झंझट होगा खत्म, जानें साल भर के लिए बेस्ट प्री-पेड प्लान्स
Airtel, Reliance Jio और Vodafone के साल भर के वैलिडिटी वाले प्लान्स में से कौन सा प्लान है बेस्ट, आइये जानते हैं.
![हर महीने रिचार्ज का झंझट होगा खत्म, जानें साल भर के लिए बेस्ट प्री-पेड प्लान्स Airtel, Reliance Jio, Vodafone best plans yearly prepaid plans हर महीने रिचार्ज का झंझट होगा खत्म, जानें साल भर के लिए बेस्ट प्री-पेड प्लान्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/19011231/BEST-PLANS-FOR-ONE-YEAR.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: अगर आप हर महीने रिचार्ज करा करा के परेशान हो चुके हैं तो यहां हम आपके लिए Airtel, Reliance Jio और Vodafone के साल भर के वैलिडिटी वाले प्लान के बारे में बता रहे हैं, यानी एक बार रिचार्ज कराओ और पूरे एक साल का झंझट खत्म. आइये जानते हैं Airtel, Reliance Jio और Vodafone के साल भर के वैलिडिटी वाले प्लान्स में से कौन सा है सबसे बेस्ट.
Airtel
इस समय Airtel के पास 1498 रुपये वाला प्लान भी लंबी अवधि के लिए बेहद लोकप्रिय है. इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है साथ में 24 GB डाटा मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है.
Reliance Jio
Jio के लंबी वैलिडिटी वाले प्लान की बात करें तो इस समय कंपनी के पास 1299 रुपये का प्लान है. इसमें कुल 24GB डाटा और जियो से जियो पर कॉलिंग अनलिमिटेड रहती है. इसकी वैलिडिटी 336 दिन की है. अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 12000 नॉन जियो मिनट्स मिलते हैं,यह बेहद किफायती प्लान है.
Vodafone
वोडाफोन के पास भी एक 1499 रुपये का साल भर का खास प्लान मौजूद है, इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है और इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 24GB डाटा मिलता है.
नतीजा
इन सभी प्लान्स में सबसे किफायती प्लान Jio का है क्योंकि यह सस्ता भी है और इसमें कई फीचर्स भी आपको मिल जाते हैं. लेकिन सभी नेटवर्क पर इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलती. जबकि Vodafone में यह सुविधा उपलब्ध है. जबकि Airtel में भी सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा तो मिलती है लेकिन इसमें आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं.
यह भी पढ़ें
फोटोग्राफी और वीडियो का शौक रखते हैं तो ये खास स्मार्टफोन हो सकते हैं आपकी पसंद
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)