नई  दिल्ली: टेलीकॉम कंपनियां आये दिन नए नए रिचार्ज प्लान्स अपने ग्राहकों के लिए लेमकर आती रहती हैं.अभी Airtel ने भी एक नया 289 रुपये का प्री-पेड प्लान लॉन्च किया है, जिसमें ग्राहकों को कई तरह के फायदे दिए जा रहे हैं. आइये जानते हैं इस प्लान के फीचर्स और इसमें मिलने वाले फायदे.


Airtel ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया 289 रुपये का प्री-पेड प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 1.5GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है. इतना ही नहीं इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. इसके अलावा इस प्लान के साथ 100SMS भी रोजाना मिलेंगे. इस प्लान में ग्राहकों को Zee5 प्रीमियम ऐक्सेस और एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. इसमें 400 लाइव टीवी चैनल्स और ढेरों मूवीज ऑफर की जाती हैं. इसके अलावा Airtel ने 79 रुपये का टॉप-अप वाउचर भी पेश किया है.


जियो का 199 रुपये का प्लान


इस प्लान में रोजाना 1.5 GB  डेटा मिलता है. प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. ग्राहकों को इसमें 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलता है. इसके अलावा जियो से जियो पर कॉलिंग अनलिमिटेड रहती है, जबकि दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 1000 नॉन-जियो मिनट मिलते हैं.


वोडाफोन-आइडिया का 199 रुपये वाला प्लान


वोडाफोन आइडिया भी 199 रुपये में हर दिन एक जीबी डेटा ऑफर कर रही है. इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए अनलिमिटेड मिनट्स दिए जा रहे हैं. वहीं लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स पूरी तरह फ्री हैं. इस प्लान में आप हर दिन 100 एसएमएस फ्री भेज सकते हैं. साथ ही साथ इस पैक में कंपनी वोडाफोन प्ले और ZEE5 का सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए फ्री दे रही है.


यह भी पढ़ें 



मेड इन इंडिया Lava Z61 Pro स्मार्टफ़ोन हुआ लॉन्च, कम कीमत में हैं बेहद शानदार खूबियां