Airtel VS Jio : Airtel और Jio भारत के दो प्रमुख दूरसंचार ऑपरेटर हैं. दोनों टेलीकॉम कंपनियां प्रीपेड, पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड फाइबर सहित कई तरह की सर्विस ऑफर करती हैं. दोनों कंपनियां कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए, एक से बढ़कर एक डील लेकर आती हैं. पोस्टपेड मोबाइल रिचार्ज प्लान के सेगमेंट में, दोनों मोबाइल ऑपरेटर अपने प्लान को दूसरे से बेहतर रखते हुए कई तरह के बेनिफिट्स ऑफर करती रहती हैं. इस खबर में हम उन सभी डील पर नजर डालेंगे, जिन्हें एयरटेल और जियो ने 500 रुपये से कम के पोस्टपेड प्लान की कैटेगरी में लिस्ट किया होगा. हम पता लगाएंगे कि कौन सी कंपनी बेस्ट ऑफर दे रही है.
500 रुपये से कम के एयरटेल पोस्टपेड प्लान
Airtel Rs 399 पोस्टपेड प्लान एक मासिक प्लान है जो 40GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल, STD और रोमिंग), प्रति दिन 100 SMS और एयरटेल थैंक्स रिवार्ड ऑफर करता है. प्लान किसी भी फ्री फैमिली ऐड-ऑन या ओटीटी मेंबरशिप की पेशकश नहीं करती है.
Airtel Rs 499 पोस्टपेड प्लान 75 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल, एसटीडी और रोमिंग), प्रति दिन 100 एसएमएस और एयरटेल थैंक्स रिवार्ड ऑफर करता है. इस प्लान के तहत 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम मेंबरशिप, 1 वर्ष के लिए डिजनी + हॉटस्टार मोबाइल, विंक प्रीमियम और अन्य बेनिफिट्स मिलते हैं. प्लान किसी भी फ्री फैमिली ऐड-ऑन या ओटीटी मेंबरशिप की पेशकश नहीं करती है.
500 रुपये से कम के Jio पोस्टपेड प्लान
Jio Rs 299 पोस्टपेड प्लान एक मासिक प्लान है, जो अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रति दिन 100 एसएमएस के साथ 30 जीबी डेटा (इसके बाद 10 रुपये प्रति जीबी) ऑफर करता है. इस प्लान के तहत Jio यूजर्स को JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud सहित Jio ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.
Jio Rs 399 पोस्टपेड प्लान मासिक प्लान है, जो 75GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल, STD और रोमिंग), प्रति दिन 100 SMS और परिवार के 3 तीन सदस्यों को एक्स्ट्रा 5GB डेटा प्रत्येक सिम के साथ ऑफर करता है. प्लान मासिक कोटा समाप्त होने के बाद प्रत्येक 1 जीबी डेटा के लिए 10 रुपये चार्ज लगता है. इस प्लान के तहत Jio यूजर्स को JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud सहित Jio ऐप्स का एक्सेस मिल रहा है.
यह भी पढ़ें - लैपटॉप से स्मार्टफोन पर आसानी से ट्रांसफर होंगी फाइल्स, USB केबल की नहीं होगी जरूरत, जानिए कैसे?