नई दिल्ली: अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए टेलिकॉम कंपनियां आये दिन कुछ न कुछ नए प्लान्स और ऑफर्स लेकर आती रहती हैं. छोटे रिचार्ज प्लान से लेकर साल भर तक के बेस्ट प्लान्स इस समय मार्केट में उपलब्ध हैं.यहां हम आपके लिए 100 रुपये से कम कीमत वाले कुछ बेस्ट प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं.


Airtel के 100 रुपये से कम वाले बेस्ट प्लान


Airtel के पास सबसे सस्ता 19 रुपये का प्लान है जिसमें किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 200MB डेटा भी मिलता है, इस प्लान की वैलिडिटी 2 दिन की है. इसके अलावा 79 रुपये वाले स्मार्ट रिचार्ज में इसके अलावा कंपनी 49 रुपये वाले प्लान में 38.52 रुपये का टॉकटाइम मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. इसमें 100MB  डेटा  मिलता है.


 रिलायंस Jio के 100 रुपये से कम के बेस्ट प्लान


Jio के 21 रुपये वाले प्लान में 2GB  डेटा  और Jio से नॉन-Jio नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 200 मिनट्स मिलते हैं. इसके अलावा Jio के 51 रुपये वाले  डेटा  वाउचर में 6GB  डेटा और नॉन Jio कॉलिंग के लिए 500 मिनट्स मिलते हैं. इसके अलावा Jio के 75 रुपये वाले  प्लान में 3GB  डेटा  मिलता है. इसकी वैलिडिटी 28 दिन की की है. इसके अलावा इसमें रोजाना 500 SMS फ्री मिलते हैं. इस प्लान में Jio नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए इस प्लान में 500 मिनट्स मिलते हैं


Vodafone का 100 रुपये से कम का प्लान


वोडाफोन-आइडिया का 19 रुपये वाला प्लान सिर्फ 2 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें 200MB  डेटा  मिलता है. इसके आलावा इसमें वोडाफोन प्ले और जी5 का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसके अलावा वोडाफोन-आइडिया के पास 49 रुपये का सबसे सस्ता महीने का प्लान भी है, इसमें 38 रुपये का टॉकटाइम मिलता है. इसके अलावा इस प्लान में 100MB इंटरनेट डेटा भी मिलता है.


सभी कंपनियां अपने-अपने प्लान्स में कुछ न कुछ एक्स्ट्रा फायदे ऑफर कर रही हैं. लेकिन अब आपको यह देखना है कि किस कंपनी का नेटवर्क आपके यहां बेस्ट है. ऐसे में जिस भी कंपनी का नेटवर्क बेहतर हो आप उसे ही चुनें.


यह भी पढ़ें 

एक सेकेंड में 1000 मूवी हो सकती हैं डाउनलोड, 44.2Tbps की स्पीड से चला इंटरनेट